मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और वर्सेटाइल एक्ट्रेस राधिका मदान के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. जी हां! राधिका उत्तरी यूरोप के एस्टोनिया में तेलिन फिल्म फेस्टिवल की जूरी की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में राधिका मदान जूरी में शामिल होंगी. अपनी नई भूमिका को लेकर एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड नजर आईं. अपनी एक्साइटमेंट को शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया कि मैं फेस्टिवल का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं.
बता दें कि राधिका मदान ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा 'मैं तेलिन फिल्म फेस्टिवल में इस प्रतिभाशाली जूरी का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह सिनेमा का एक ग्लोबल फेस्टिवल है और मैं जजों के इस अविश्वसनीय पैनल में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित हूं. आगे बता दें कि राधिका मदान जिस प्रतिष्ठित जूरी का हिस्सा होंगी उसमें इजराइल से रॉन फोगेल, जर्मनी से डायना इलिजाने और चीन से रान हुआंग भी शामिल होंगी. मैक्सिको के निकोलस सेलिस लोपेज जूरी के हेह हैं. यह उत्तरी यूरोप में FIAPF मान्यता प्राप्त पहला प्रतिस्पर्धी फीचर फिल्म महोत्सव है. ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल का 27वां आयोजन नवंबर 2023 में होने वाला है और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समुदाय इसे लेकर उत्साहित है.
इस बीच राधिका मदान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' में देखा गया था, जिसका निर्देशन मिखिल मुसाले ने किया है. पूजा भट्ट, सोहम शाह और शिखा तलसानिया भी फिल्म का हिस्सा हैं. राधिका मदान जल्द ही जाने-माने विज्ञापन फिल्म निर्माता प्रशांत भाग्य द्वारा निर्देशित 'रूमी की शराफत' में भी नजर आएंगी. इसके साथ ही राधिका की झोली में तमिल फिल्म सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक है. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आएंगे.