मुंबई: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर हालिया रिलीज 'मिशन रानीगंज' की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को 96वें अकेडमी अवार्ड्स के लिए भी भेजा गया है. ऐसे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर आर माधवन ने भी फिल्म देखी और तारीफ की है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अक्षय कुमार की फिल्म को उन्होंने 'कमाल की फिल्म' कहा है. बायोग्राफिकल थ्रिलर में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में परिणीति चोपड़ा भी हैं.
-
Thank you so much Maddy, फ़िल्म की प्रशंसा और इतने प्यार के लिए धन्यवाद 🙏🏻 https://t.co/LEeUMyW6WU
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you so much Maddy, फ़िल्म की प्रशंसा और इतने प्यार के लिए धन्यवाद 🙏🏻 https://t.co/LEeUMyW6WU
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 13, 2023Thank you so much Maddy, फ़िल्म की प्रशंसा और इतने प्यार के लिए धन्यवाद 🙏🏻 https://t.co/LEeUMyW6WU
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 13, 2023
बता दें कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर 'मिशन रानीगंज' की तारीफ में एक्टर आर माधवन ने लिखा 'कल थिएटर में जाकर यह पिक्चर (मिशन रानीगंज) देखी. क्या कमाल की फिल्म कर रहा है यार'. उन्होंने आगे लिखा 'हमारे देश में कैसे-कैसे हीरो हैं, जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं. क्या कर रहे हो यारों? ये मौका फिर नहीं मिलेगा इसलिए जल्द ही थिएटर्स में जाइए और देखिए ये फिल्म, फिर बाद में न बोलना कि नहीं बोला'. आर माधवन की पोस्ट को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा 'बहुत-बहुत धन्यवाद मैडी, फिल्म की प्रशंसा और इतने प्यार के लिए धन्यवाद.
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी 'मिशन रानीगंज' सन 1989 के रानीगंज कोयला क्षेत्र आपदा पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन और वरुण बडोला सहित इंडस्ट्री के अन्य वर्सेटाइल एक्टर्स हैं. फिल्म में अक्षय कुमार ने इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल की भूमिका निभाई है, जिन्होंने उस संकट के दौरान फंसे 65 कोयला खनिकों को बचाया था.