चंडीगढ़: रैपर 'यो यो' हनी सिंह को जल्द ही पंजाब सरकार से बड़ी राहत मिलने वाली है. जी हां, आपने सही पढ़ा, पंजाब सरकार कथित तौर पर अश्लील गाना गाने के आरोप में हनी सिंह के खिलाफ पंजाब के नवांशहर में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की तैयारी कर रही है.
इस मामले में पंजाब सरकार की ओर से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को जानकारी दी गई है और कहा गया है कि कैंसिलेशन रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, जो उच्च अधिकारी के विचाराधीन है.विचार-विमर्श के बाद हाईकोर्ट ने हनी सिंह की एफआईआर रद्द करने की याचिका का निपटारा कर दिया, साथ ही पंजाब सरकार को निर्देश दिया कि इसके बावजूद अगर सरकार हनी सिंह के खिलाफ मामले में कोई कार्रवाई करती है तो उसे सात दिन पहले सूचित किया जाए और नोटिस भेजा जाए.
गौरतलब है कि हनी सिंह के खिलाफ 2013 में नवांशहर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि हनी सिंह ने एक बेहद अश्लील गाना गाया था और उसे यूट्यूब पर अपलोड किया था.
इसके बाद हनी सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की और कहा कि उन्होंने यह गाना नहीं गाया है. उन्होंने कहा कि यह म्यूजिकल नंबर किसी और ने गाया था और लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर गाना अपलोड करने के लिए उनके नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया गया था. हनी सिंह ने पहले हाईकोर्ट से एफआईआर रद्द करने की मांग की थी.
आपको बता दें कि हनी सिंह को 2011 में पंजाबी एल्बम इंटरनेशनल विलेजर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली थी. तब से उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख खान सहित सभी प्रमुख भारतीय सितारों के साथ काम किया है.
यो यो हनी सिंह के बारे में
'यो यो' हनी सिंह एक पॉपुलर सिंगर-रैपर हैं. सिंगर ने मनोरंजन जगत को 'देसी कलाकार', 'सुबह होने ना दे', 'छमक छल्लो' और 'लुंगी डांस' जैसे कई हिट गाने दिए हैं. हालांकि, सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने वाले इस स्टार रैपर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें शराब की लत लग गई, जिसके कारण उन्हें संगीत की दुनिया से ब्रेक लेना पड़ा. हालांकि, मुश्किलों को पार करते हुए हनी सिंह ने शानदार वापसी की है.