हैदराबाद : कहा जाता है कि लोग फिल्मी दुनिया के कलाकारों के दीवाने ऐसे ही नहीं बन जाते हैं. कलाकार के अंदर भी कुछ न कुछ खास बात होती है, जिससे वह लोगों के दिल में जगह बना लेता है. इसीलिए कई फिल्म कलाकारों के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति दक्षिण भारतीय फिल्मों में कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार की थी. पुनीत राजकुमार की मौत के बाद भी जिस तरह से कन्नड़ भाषी लोगों ने उन्हें सम्मान दिया है, वह बहुत ही कम कलाकारों को हासिल होता है.
आज कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार पुनीत राजकुमार ने कन्नड़ भाषा में कई यादगार फिल्में की थीं. पुनीत राजकुमार ने अपने 3 दशक से अधिक के फिल्मी सफर में 32 फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई तथा आधा दर्जन से अधिक फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अभिनय करते हुए उन्होंने अपने अभिनय कला से लोगों को परिचित कराया.
पुनीत राजकुमार को फिल्म 'बेट्टाडा हूवु' में 'रामू' की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार भी मिला था. पुनीत राजकुमार की पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म साल 2002 में आई थी जिसमें वह 'अप्पू' का किरदार निभाकर लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गए और आज भी लोग उन्हें अप्पू के नाम से जानते और पहचानते हैं.
पुनीत राजकुमार कुमार की मौत 29 अक्टूबर 2021 को मात्र 46 वर्ष की अवस्था में हो गई. उनकी मौत के बाद कन्नड़ सिनेमा, राज्य सरकार और कई संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित करते हुए कई अनोखे काम किए.
आइए डालते हैं उन पर एक नजर...
- 22 मार्च 2022 को पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत मैसूर विश्वविद्यालय के 102वें दीक्षांत समारोह के दौरान डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करते हुए उनकी पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार का स्वागत किया गया.
- लालबाग फ्लावर शो का 212वां आयोजन पुनीत और उनके पिता मैटिनी आइडल डॉ. राजकुमार को श्रद्धांजलि के तौर पर समर्पित किया गया था.
- पुनीत राजकुमार की झांकी 2022 के मैसूर दशहरा जम्बू सावरी जुलूस के अवसर पर बनाकर उनको याद किया गया था.
- साल 2022 में दशहरा फिल्म फेस्टिवल के दौरान पुनीत राजकुमार की फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए एक पूरा दिन समर्पित किया गया था.
- पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत 67वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
- पुनीत राजकुमार के सम्मान में 22 और 23 अक्टूबर 2022 को बेंगलुरु के रेस्तरां ने एक खाद्य उत्सव का आयोजन करके गंधादा गुड़ी को परोसा था. इस दिन उनका अंतिम नाट्य गंधदा गुड़ी रिलीज हुआ था.
- पुनीत राजकुमार की मौत के बाद एक साल के भीतर रिलीज हुई सभी 200 कन्नड़ फिल्मों ने अपने शुरुआती क्रेडिट में उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देकर सम्मान दिया था.
- पुनीत राजकुमार पहली पुण्यतिथि पर उनके स्मारक के बाहर माला के साथ उनके 75 कटआउट लगाकर सजाया गया था.
- भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अवसर पर 15 नवंबर से दिसंबर 2022 के दौरान कक्षा में लॉन्च किए जाने वाले 75 उपग्रहों में से एक का नाम पुनीत राजकुमार के नाम पर रखा गया था.
- मैसूर रोड पर नयनदहल्ली जंक्शन और बन्नेरघट्टा रोड पर वेगा सिटी मॉल के बीच 12 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु आउटर रिंग रोड का नामकरण डॉ. पुनीत राजकुमार के नाम पर किया गया है.
- 2023 में बेल्लारी में होने वाले बेल्लारी उत्सव के उद्घाटन के दौरान पुनीत की 23 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया था.
- कर्नाटक की सरकार ने पुनीत राजकुमार के जन्मदिन को 'प्रेरणा दिवस' के रूप में मनाने का ऐलान कर रखा है.
इसे भी पढ़ें... Puneeth Rajkumar Death Anniversary पॉवर स्टार की पहली पुण्यतिथि पर जानें ये खास बातें