मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर कर रही है. यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन वाली फिल्म 'पठान' ने मात्र चार दिनों में ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. हालांकि फिल्म का विरोध अभी भी जारी है. रिलीज से लेकर अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से फिल्म के विरोध की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. बीते रविवार (29 जनवरी) को ही मुंबई में एक थिएटर के बाहर कुछ उपद्रवियों ने फिल्म का विरोध किया है और थिएटर के बाहर लगे 'पठान' के पोस्टरों को तोड़ दिया है. इस दौरान भगवा झंडे लेकर थिएटर पहुंचे उपद्रवियों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाएं.
एएनआई के मुताबिक, रविवार को मुंबई के मीरा रोड पर एक थिएटर के बाहर उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि सुरक्षा के कारण उपद्रवी सिनेमा हॉल के पहुंचने में नाकाम रहे. वहीं थिएटर के बाहर उपद्रवी भगवा झंडे लिए कथित तौर पर 'जय श्री राम' के नारे लगाए. बता दें कि फिल्म के बढ़ते क्रेज और हंगामे के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 'पठान' को सिनेमाघरों में आए 5 दिन हो गए हैं और अब तक फिल्म ने लगभग 429 करोड़ रुपये (दुनिया भर में) कमाई कर ली हैं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने घरेलू स्तर पर 265 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. जबकि विदेशों से164 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 5वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 60-62 करोड़ रुपये (शुरुआती रुझान) पर कमाई हुई. बता दें कि 'पठान' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के वैश्विक स्तर की बात करें, तो ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. वहीं फिल्म ने 3 दिन में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. 'पठान' तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई. वहीं चौथें दिन फिल्म ने 400 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Reacts to Pathaan: भारत ने केवल खानों से प्यार किया है- कंगना रनौत