ETV Bharat / entertainment

Propose Day : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को यहां किया था प्रपोज, अब सदा के लिए एक हो रहा कपल - वैलेंनटाइन 2023

Propose Day 2023 : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज यानि 7 फरवरी को शादी कर सदा के लिए एक होने जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले क्या सिद्धार्थ-कियारा के फैंस के लिए यह जान लेना जरूरी नहीं है कि..पहली बार कपल का नैन-मटक्का कहां हुआ था? कपल की पहली मुलाकात कैसी थी? पहले प्रपोज किसने किया था?

Propose Day 2023
सिद्धार्थ कियारा की शादी
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 12:37 PM IST

मुंबई : Valentine Day 2023 वीक शुरू हो चुका है. जी हां, इस वीक ऑफ लव के पहले दिन यानि रोज डे (Rose Day) की शुरुआत हो चुकी है. अब नौजवान अपने बाबू, शोना, जानू को मनाने और उन्हें दिल के करीब लाने में जुट चुके हैं. इस खास मौके पर हम बात Rose Day की नहीं बल्कि Propose Day की करेंगे. वो इसलिए क्योंकि रोमांटिक लव स्टोरी और लविंग कपल से भरे बॉलीवुड से सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी आज (7 फरवरी) को हमेशा के लिए एक होने जा रही है. लेकिन इससे पहले कपल सात फेरे ले...हम यहां उनकी पहली मुलाकात से लेकर प्रपोज तक और फिर शादी की डिटेल देने जा रहे हैं.

किसने बनाई सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी ?

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का नाम ना सुना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. दरअसल, सिद्धार्थ-कियारा की स्टोरी में करण जौहर का जिक्र क्यों किया जा रहा है, बताते हैं. क्योंकि करण जौहर ही वो शख्स हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ-कियारा को कास्ट किया था. अगर वह कास्ट नहीं करते तो शायद आज यह जोड़ी देखने को नहीं मिलती. लेकिन करण जौहर मास्टर माइंड हैं और उन्हें मैचमेकर भी कहा भी जाता है. बॉलीवुड में उन्होंने कई जोड़ियां तैयार की है, जो शादी कर घर बसा चुकी हैं. इनमें से एक जोड़ी अब सिद्धार्थ-कियारा की भी है, जो अब हमेशा के लिए एक-दूसरे का होने जा रही है.

कहां हुई सिद्धार्थ-कियारा की पहली मुलाकात?

बता दें, वो समय था साल 2018 जब डायरेक्टर विष्णुवर्धन फिल्म 'शेरशाह' तैयार कर रहे थे. यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी थी. फिल्म में करण ने सिद्धार्थ-कियारा को कास्ट किया. फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर ही सिद्धार्थ-कियारा ने एक-दूजे को नजदीक से देखा. मीडिया की मानें तो कियारा को देख सिद्धार्थ पहली नजर में उन्हें दिल दे बैठे थे, लेकिन कहने में थोड़ा समय लिया.

कियारा को किया प्रपोज?

जैसे-जैसे शेरशाह की शूटिंग के दिन बढ़ते गए वैसे-वैसे सिद्धार्थ-कियारा एक-दूजे के नजदीक आते गए और फिल्म पूरी होने से पहले ही सिद्धार्थ-कियारा का प्यार परवान चढ़ गया और सिद्धार्थ ने देर ना करते हुए कियारा के सामने अपने दिल की बात रख दी. ऐसे शेरशाह के सेट पर सिद्धार्थ-कियारा की खूबसूरत जोड़ी का जन्म हुआ, जो आज सदियों के लिए एक होने जा रहा है.

बता दें, सिद्धार्थ-कियारा ने एक-दूजे को चार साल तक डेट किया, एक-दूजे को समझा लेकिन अपने रिश्ते की किसी को भनक नहीं लगने दी. लेकिन फिल्ममेकर करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण-7 में कपल ने अप्रत्यक्ष रूप से अपने दिल के अरमान फैंस के सामने रख दिये थे. करण ने भी सिद्धार्थ-कियारा के मुंह से उगलवा ही लिया था कि दोनों एक-दूजे संग रिलेशन में हैं.

कहां हो रही कपल की शादी?

बता दें, राजस्थान के जैसलमेर स्थित शाही सूर्यगढ़ पैलेस में सख्त सिक्योरिटी के बीच आज (7 फरवरी, 2023) सिद्धार्थ-कियारा अपनी चार साल की रिलेशनशिप को शादी में कन्वर्ट कर रहे हैं. इस शादी में बॉलीवुड से करण जौहर और शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंच चुके हैं. इस शादी में कियारा आडवाणी की दोस्त ईशा अंबानी (मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी) भी पहुंच रही हैं.

ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara Wedding: संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके सिद्धार्थ-कियारा, इन मेहमानों ने भी दी परफॉर्मेंस

मुंबई : Valentine Day 2023 वीक शुरू हो चुका है. जी हां, इस वीक ऑफ लव के पहले दिन यानि रोज डे (Rose Day) की शुरुआत हो चुकी है. अब नौजवान अपने बाबू, शोना, जानू को मनाने और उन्हें दिल के करीब लाने में जुट चुके हैं. इस खास मौके पर हम बात Rose Day की नहीं बल्कि Propose Day की करेंगे. वो इसलिए क्योंकि रोमांटिक लव स्टोरी और लविंग कपल से भरे बॉलीवुड से सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी आज (7 फरवरी) को हमेशा के लिए एक होने जा रही है. लेकिन इससे पहले कपल सात फेरे ले...हम यहां उनकी पहली मुलाकात से लेकर प्रपोज तक और फिर शादी की डिटेल देने जा रहे हैं.

किसने बनाई सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी ?

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का नाम ना सुना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. दरअसल, सिद्धार्थ-कियारा की स्टोरी में करण जौहर का जिक्र क्यों किया जा रहा है, बताते हैं. क्योंकि करण जौहर ही वो शख्स हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ-कियारा को कास्ट किया था. अगर वह कास्ट नहीं करते तो शायद आज यह जोड़ी देखने को नहीं मिलती. लेकिन करण जौहर मास्टर माइंड हैं और उन्हें मैचमेकर भी कहा भी जाता है. बॉलीवुड में उन्होंने कई जोड़ियां तैयार की है, जो शादी कर घर बसा चुकी हैं. इनमें से एक जोड़ी अब सिद्धार्थ-कियारा की भी है, जो अब हमेशा के लिए एक-दूसरे का होने जा रही है.

कहां हुई सिद्धार्थ-कियारा की पहली मुलाकात?

बता दें, वो समय था साल 2018 जब डायरेक्टर विष्णुवर्धन फिल्म 'शेरशाह' तैयार कर रहे थे. यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बनी थी. फिल्म में करण ने सिद्धार्थ-कियारा को कास्ट किया. फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर ही सिद्धार्थ-कियारा ने एक-दूजे को नजदीक से देखा. मीडिया की मानें तो कियारा को देख सिद्धार्थ पहली नजर में उन्हें दिल दे बैठे थे, लेकिन कहने में थोड़ा समय लिया.

कियारा को किया प्रपोज?

जैसे-जैसे शेरशाह की शूटिंग के दिन बढ़ते गए वैसे-वैसे सिद्धार्थ-कियारा एक-दूजे के नजदीक आते गए और फिल्म पूरी होने से पहले ही सिद्धार्थ-कियारा का प्यार परवान चढ़ गया और सिद्धार्थ ने देर ना करते हुए कियारा के सामने अपने दिल की बात रख दी. ऐसे शेरशाह के सेट पर सिद्धार्थ-कियारा की खूबसूरत जोड़ी का जन्म हुआ, जो आज सदियों के लिए एक होने जा रहा है.

बता दें, सिद्धार्थ-कियारा ने एक-दूजे को चार साल तक डेट किया, एक-दूजे को समझा लेकिन अपने रिश्ते की किसी को भनक नहीं लगने दी. लेकिन फिल्ममेकर करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण-7 में कपल ने अप्रत्यक्ष रूप से अपने दिल के अरमान फैंस के सामने रख दिये थे. करण ने भी सिद्धार्थ-कियारा के मुंह से उगलवा ही लिया था कि दोनों एक-दूजे संग रिलेशन में हैं.

कहां हो रही कपल की शादी?

बता दें, राजस्थान के जैसलमेर स्थित शाही सूर्यगढ़ पैलेस में सख्त सिक्योरिटी के बीच आज (7 फरवरी, 2023) सिद्धार्थ-कियारा अपनी चार साल की रिलेशनशिप को शादी में कन्वर्ट कर रहे हैं. इस शादी में बॉलीवुड से करण जौहर और शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंच चुके हैं. इस शादी में कियारा आडवाणी की दोस्त ईशा अंबानी (मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी) भी पहुंच रही हैं.

ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara Wedding: संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके सिद्धार्थ-कियारा, इन मेहमानों ने भी दी परफॉर्मेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.