हैदराबाद : बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन 5 जुलाई को खासा चर्चा में हैं. कृति अब एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गई है. एक्ट्रेस ने अपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है. एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई रखा है. कृति को लेकर पूर बी-टाउन में शोर है. वहीं, कई सेलेब्स और फैंस ने कृति को उनकी नई और बड़ी शुरुआत के लिए खूब बधाईयां दी हैं. अब कृति सेनन अपने इस एलान के बाद पहली बार स्पॉट हुई हैं. कृति को जुहू स्थित जिम के बाहर देखा गया है. यहां, कृति को उनके फैंस ने घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने लगे. वहीं, कृति ने भी फैंस को नाराज नहीं किया और उनके साथ जमकर अपनी तस्वीरें क्लिक कराईं.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कृति सेनन का नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कृति फैंस से घिरी हुई नजर आ रही हैं. वह फैंस ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली. वहीं जिम से बाहर आकर कृति ने पैपराजी के लिए भी पोज दिए. इस दौरान उन्होंने बधाई देने वालों को धन्यवाद कहा. वीडियो में कृति ब्लैक एंड ग्रे जिम ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने सिर पर व्हाइट कलर का कैप भी कैरी कर रखा हैं.
वहीं, फिल्म प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने के बाद फैंस ने ब्लू बटरफ्लाई को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जोड़ा. कृति और सुशांत दोनों अच्छे दोस्त थे. उन्होंने राब्ता (2017) में साथ काम किया था. कृति अक्सर 2020 में एसएसआर की मृत्यु के बाद उन्हें याद करती हैं. बता दें, सुशांत अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में ब्लू बटरफ्लाई का इस्तेमाल करते थे.
कृति सेनन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अगली बार शाहिद कपूर के साथ दिनेश विजन के अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. इसके अलावा वह करीना कपूर और तब्बू के साथ द क्रू में नजर आएंगी. उन्हें आखिरी बार ओम राउत की 'आदिपुरुष' में देखा गया था, जिसे अपने खराब वीएफएक्स और घटिया संवादों के कारण बॉक्स ऑफिस पर भारी प्रतिक्रिया मिली थी.