ETV Bharat / entertainment

Priyanka Chopra: बेटी मालती के साथ प्रियंका ने शेयर की फोटो, फैंस ने कहा 'सो क्यूट' - hollywood news

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी मालती काफी क्यूट है. वहीं प्रियंका अपने फैंस के लिये मालती की फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. जो फैंस को काफी पसंद आती है.

priyanka post a photo with her daughter
प्रियंका ने बेटी मालती के साथ किया फोटो पोस्ट
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:25 AM IST

Updated : May 28, 2023, 5:19 PM IST

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की है जिसमें उन्होंने मालती के क्यूट पैरों को हाथ पर रखा हुआ है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'माय हार्ट एंड माय वर्ल्ड'. प्रियंका और मालती के इस क्यूट फोटो पर काफी कमेंट्स फैंस कर रहे हैं.

प्रियंका द्वारा डाले गये मालती के इस फोटो पर काफी लोगों ने कमेंट किया. एक ने लिखा,'एडोरेबल'. वहीं किसी ने लिखा,'सो क्यूट'. एक ने प्रियंका के लिये लिखा,'मालती हेज बेस्ट मदर इन द वर्ल्ड'. इसी तरह कई लोगों ने रेड हार्ट भेजकर मालती और प्रियंका के लिये अपना प्यार जताया. प्रियंका आए दिन अपनी बेटी के साथ इसी तरह से फोटोज पोस्ट करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है.

प्रियंका फिलहाल अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आ रही हैं. जो कि एक्शन-स्पाय थ्रिलर है. इसमें प्रियंका एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म में वे रिचर्ड मैडन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. वहीं बॉलीवुड लवर्स के लिये प्रियंका फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित 'जी ले जरा' में काम करेंगी. जिसमें आलिया भट्ट व कैटरीना कैफ भी अभिनय करेंगी. पिछली बार प्रियंका 'लव अगेन' में दिखाई दी थी. जो कि 12 मई को रिलीज हुई थी. इसमें वे सैम ह्यूगन व सेलीन डायोन के साथ दिखी थी.

यह भी पढ़ें: Priyanaka-Nick: पति निक के साथ प्रियंका चोपड़ा की अनसीन फोटोज वायरल, एक दूसरे में खोया हुआ दिखा कपल

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की है जिसमें उन्होंने मालती के क्यूट पैरों को हाथ पर रखा हुआ है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'माय हार्ट एंड माय वर्ल्ड'. प्रियंका और मालती के इस क्यूट फोटो पर काफी कमेंट्स फैंस कर रहे हैं.

प्रियंका द्वारा डाले गये मालती के इस फोटो पर काफी लोगों ने कमेंट किया. एक ने लिखा,'एडोरेबल'. वहीं किसी ने लिखा,'सो क्यूट'. एक ने प्रियंका के लिये लिखा,'मालती हेज बेस्ट मदर इन द वर्ल्ड'. इसी तरह कई लोगों ने रेड हार्ट भेजकर मालती और प्रियंका के लिये अपना प्यार जताया. प्रियंका आए दिन अपनी बेटी के साथ इसी तरह से फोटोज पोस्ट करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है.

प्रियंका फिलहाल अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आ रही हैं. जो कि एक्शन-स्पाय थ्रिलर है. इसमें प्रियंका एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म में वे रिचर्ड मैडन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. वहीं बॉलीवुड लवर्स के लिये प्रियंका फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित 'जी ले जरा' में काम करेंगी. जिसमें आलिया भट्ट व कैटरीना कैफ भी अभिनय करेंगी. पिछली बार प्रियंका 'लव अगेन' में दिखाई दी थी. जो कि 12 मई को रिलीज हुई थी. इसमें वे सैम ह्यूगन व सेलीन डायोन के साथ दिखी थी.

यह भी पढ़ें: Priyanaka-Nick: पति निक के साथ प्रियंका चोपड़ा की अनसीन फोटोज वायरल, एक दूसरे में खोया हुआ दिखा कपल

Last Updated : May 28, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.