मुंबई: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने पिता की पूण्यतिथी पर बेटी मालती के साथ पूजा की. सिटाडेल फेम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पूजा की तस्वीरें शेयर कीं. उनके पिता डॉ.अशोक चोपड़ा का 2013 में कैंसर से पीड़ित होने की वजह से निधन हो गया था.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में विशेष पूजा का आयोजन किया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका ने अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं जिनमें उनकी बेटी मालती भी पूजा में शामिल थी. प्रियंका ने बताया कि यह पूजा उनके लिए स्पेशल थी क्योंकि यह उनके पिता डॉ. अशोक चोपड़ा की याद में आयोजित की गई थी. यह पूजा उन्होंने 10 जून को अपने लॉस एंजिलेस वाले घर में रखी थी.
प्रियंका द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनकी बेटी मालती मैरी पूजा राजपाल जग्गी का पिंक लहंगा पहने नजर आईं. जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थी. इसके साथ ही लहंगा पहनी हुई मालती को एक्ट्रेस को पूजा के दौरान खूब चिढ़ाया. उन्होंने कहा,'किसी को अपने लहंगे से ज्यादा अपनी बेली प्यारी लग रही है'. इसके बाद उन्होंने पूजा की एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें मालती को फर्श से फूल उठाते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका ने मालती की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पूजा का समय, मिस यू नाना'.