मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'अंदाज' थी. आज भले ही प्रियंका बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने अभिनय के लिये तारीफें बटोर रही हों, लेकिन एक समय था जब पीसी को भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसी से संबंधित एक वाकया फिल्म अंदाज के प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने बताया. जब फिल्म के एक गाने के डांस स्टेप्स प्रियंका के लिये मुसीबत खड़ी कर रहे थे. दरअसल हाल ही में सुनील दर्शन ने खुलासा किया कि प्रियंका को अपनी पहली फिल्म में बॉलीवुड डांस सीखने में दिक्कत हुई थी.
अभिनेत्री को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म अंदाज़ के गाने 'अल्लाह करे दिल ना लागे' के लिए कोरियोग्राफी सीखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उस समय अक्षय की पत्नी ट्विंकल अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी. जिसके लिये फिल्म के निर्माता ने उन्हें एक महीने का ब्रेक दिया. इस दौरान जहां अक्षय ने अपनी पत्नी और अपने नवजात शिशु की देखभाल की, वहीं प्रियंका ने इस वक्त को डांस सीखने के लिए यूज किया. प्रियंका को जल्द से जल्द डांस सिखाने के लिये फिल्म के निर्माता सुनील दर्शन ने जाने-माने कोरियोग्राफर वीरू कृष्णन को हायर किया.
एक इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने कहा, 'हां ऐसा हुआ था और ठीक उसी समय अक्षय कुमार और ट्विंकल के बच्चे की डिलीवरी की तारीख नजदीक थी. अक्षय ने सुझाव दिया कि हम ब्रेक लेकर एक महीने के लिये मुंबई लौटें. उसी समय मैंने वीरु कृष्णन को प्रियंका को डांस सिखाने के लिये बुलाया. बाद में वे केप टाउन गए और प्रियंका ने डांस नंबर को अच्छी तरह से अंजाम दिया'. 'अंदाज' राज कंवर द्वारा निर्देशित और सुनील दर्शन द्वारा निर्मित 2003 में रिलीज हुई रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ ही लारा दत्ता भी मुख्य भूमिका में थी. इनके अलावा अमन वर्मा, जॉनी लीवर और पंकज धीर भी थे, जिन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra : बेटी मालती और पति निक संग लंदन में प्रियंका चोपड़ा की पिकनिक, फोटो पर प्यार लुटा रहे फैंस