हैदराबाद : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग बार-बार तस्वीरें शेयर कर फैंस से प्यार बटोर रही हैं. बीते दिन निक जोनस ने बेटी मालती और पत्नी संग खूबसरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिला था. अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी लाडली बेटी अडोरेबल तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मालती की अठखेलियां देसी गर्ल के फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने टूर पर जाने के लिए बैग पैक कर रही थीं तो उनकी लाडली बेटी भी उनकी हेल्प में जुट गईं. इधर, प्रियंका चोपड़ा ने बेटी की मदद को फैंस को तस्वीरें के जरिए दिखाई.
प्रियंका की बेटी मालती की मस्ती
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस्टास्टोरी पर लाडली बेटी मालती की दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह सूटकेस के अंदर बैठी दिख रही हैं तो दूसरी तस्वीर को प्रियंका ने शेयर कर लिखा है, संडे का दिन कुर्ता पायजामा के लिए. इन तस्वीरों, को शेयर कर प्रियंका ने लिखा है, वह अपनी फ्रेंड अंजुला आचार्य को मिस कर रही हैं. वहीं, प्रियंका ने एक तस्वीर अंजुला आचार्य संग भी शेयर की है.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा अपनी लाडली संग टूर पर जा रही हैं. इससे पहले भी प्रियंका कई बार अपनी बेटी संग कभी पिकनिक तो कभी फैमिली वेकेशन पर इन्जॉय करती नजर आई हैं. अब जब सोशल मीडिया पर प्रियंका की लाडो की ये तस्वीरें वायरल हुईं तो फैंस भी इस पर प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढे़ं : PHOTOS : कभी निक की गोद में बैठी दिखीं प्रियंका चोपड़ा, तो कभी बेटी संग बीच पर किया इन्जॉय, तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे प्यार