हैदराबाद: मदर्स डे (8 मई) पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी-अपनी मां संग तस्वीरें शेयर कर फैंस को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी. तकरीबन सभी सेलेब्स ने इस दिन को खुलकर इन्जॉय किया. इस बीच मदर्स डे पर सबसे ज्यादा नजर बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पोस्ट पर रही. प्रियंका चोपड़ा ने भी मदर्स डे के मौके पर एक शानदार तस्वीर शेयर की. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी की पहली झलक फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने देर रात अपनी नन्हीं परी की तस्वीर शेयर कर फैंस का दिल का खुश कर दिया है. यह तस्वीर बहुत ही सुंदर है और इसमें प्रियंका की बेटी की शक्ल नहीं दिख रही, लेकिन वह अपनी की गोद में सिमटी हुई हैं, लेकिन फैंस के लिए तो बच्ची की एक झलक ही काफी है. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी दिख रहे हैं. प्रियंका ने अपनी बच्ची को गोद में भरा हुआ है और दूसरी ओर निक बड़े प्यार से अपनी बेटी को निहार रहे हैं.
100 दिन बाद घर लौटी बेटी
इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने फैंस का दिल सहमा देने वाली बातें शेयर की हैं. प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए मां बनने के एहसास को फैंस तो साझा किया ही है, साथ ही उन्होंने एक दर्द भी साझा किया है. प्रियंका ने लिखा, इस मदर्स डे पर मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम पिछले कुछ महीनों से एक रोलर कोस्टर राइड पर बैठे हैं. हमे पता है कि और भी लोगों ने इस तरह का अनुभव किया होगा. एनआईसीयू में 100 से ज्यादा दिनों के बाद, हमारी छोटी बच्ची आखिरकार घर लौट आई है. हर परिवार का सफर अद्वितीय होता है और इसके लिए एक निश्चित स्तर के विश्वास की जरूरत भी होती है और हमारी जिंदगी के बीते हुए कुछ महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे थे'.
प्रियंका ने आगे लिखा, 'अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो हमें यह एहसास होता है कि हर पल कितना कीमती और पूरा होता है. हम बहुत खुश हैं कि हमारी छोटी बच्ची अब हमारे साथ हमारे घर में है. रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई, लॉस एंजिल्स में हर डॉक्टर, नर्स और विशेषज्ञ को धन्यवाद देनी चाहती हूं, जो निस्वार्थ भाव से हर कदम पर हमारा साथ दे रहे थे. हमारा नया सफर अब शुरू होता है और हमारा बच्चा वास्तव में बेहद स्ट्रॉन्ग है. चलो आगे बढ़ें एमएम. मम्मी और डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं'.