ETV Bharat / entertainment

Priyanka Chopra: निक जोनास की इस पोस्ट पर 'देसी गर्ल' ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें तस्वीरें - निक जोनास पोस्ट सितंबर एल्बम

Priyanka Chopra Reacts on Nick Jonas Post: हाल ही में निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा की सिमू लियू के साथ तस्वीर पोस्ट की. जिसे प्रियंका ने अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए रिएक्शन दिया है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 9:43 AM IST

मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनास ने उनके और सिमू लियू के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें प्रियंका कुछ कहते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'सितंबर'. निक की इस पोस्ट पर प्रियंका ने रिएक्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे ये भी नहीं पता कि मैं क्या बोल रही हूं'.

निक ने इन फोटोज के साथ और भी कई फोटोज शेयर की हैं जिनमें उनकी बेटी मालती की एक क्यूट फोटो भी शामिल है, जिस पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं. फैंस मालती की इस फोटो पर क्यूट कमेंट्स भी कर रहे हैं. निक ने इन फोटोज के साथ उनके 31 वें जन्मदिन सहित ये सितंबर महीना कैसा बीता, इसकी एक झलक दी. निक ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनकी पत्नी-अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास भी थीं.

Priyanka chopra
निक की पोस्ट पर प्रियंका ने किया कमेंट

निक के इस सितंबर महीने के एल्बम की पहली तस्वीर में वे अपने भाइयों केविन जोनास और जो जोनास के साथ उनके एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट में नजर आए. दूसरे फोटो में तीनों ने एक्टर एडम सैंडलर के साथ तस्वीर खिंचवाई. अगली तस्वीर में प्रियंका एलीसन सू के साथ बात करती नजर आ रही हैं जिसमें एक्टर सिमू लियू और निक उनकी ओर देख रहे हैं. निक ने अपने सितंबर में ही मनाए गए अपने बर्थडे की फोटो भी शेयर की.

Malti marie
मालती की इस फोटो पर फैंस लुटा रहे प्यार

एक तस्वीर में निक-प्रियंका की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास को एक खेत में अपनी कमर पर हाथ रखकर खड़े देखा गया और वह अपने पास के जानवरों को देख रही थी. आखिरी फोटो में मस्टर्ड आउटफिट में निक की सेल्फी थी. तस्वीरें शेयर करते हुए निक ने बस इतना लिखा, 'सितंबर'. प्रियंका ने निक की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया.

प्रियंका और निक ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की. जनवरी 2022 में, दोनों ने सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी का स्वागत किया. प्रियंका को हाल ही में 'सिटाडेल' में देखा गया था, जिसे 'द रुसो; ब्रदर्स ने बनाया. इसके साथ ही प्रियंका 'हेड्स ऑफ स्टेट्स' में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ नजर आएंगी. वहीं बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो प्रियंका, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में भी दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के हसबैंड निक जोनास ने उनके और सिमू लियू के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें प्रियंका कुछ कहते हुए नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'सितंबर'. निक की इस पोस्ट पर प्रियंका ने रिएक्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे ये भी नहीं पता कि मैं क्या बोल रही हूं'.

निक ने इन फोटोज के साथ और भी कई फोटोज शेयर की हैं जिनमें उनकी बेटी मालती की एक क्यूट फोटो भी शामिल है, जिस पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं. फैंस मालती की इस फोटो पर क्यूट कमेंट्स भी कर रहे हैं. निक ने इन फोटोज के साथ उनके 31 वें जन्मदिन सहित ये सितंबर महीना कैसा बीता, इसकी एक झलक दी. निक ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनकी पत्नी-अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास भी थीं.

Priyanka chopra
निक की पोस्ट पर प्रियंका ने किया कमेंट

निक के इस सितंबर महीने के एल्बम की पहली तस्वीर में वे अपने भाइयों केविन जोनास और जो जोनास के साथ उनके एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट में नजर आए. दूसरे फोटो में तीनों ने एक्टर एडम सैंडलर के साथ तस्वीर खिंचवाई. अगली तस्वीर में प्रियंका एलीसन सू के साथ बात करती नजर आ रही हैं जिसमें एक्टर सिमू लियू और निक उनकी ओर देख रहे हैं. निक ने अपने सितंबर में ही मनाए गए अपने बर्थडे की फोटो भी शेयर की.

Malti marie
मालती की इस फोटो पर फैंस लुटा रहे प्यार

एक तस्वीर में निक-प्रियंका की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास को एक खेत में अपनी कमर पर हाथ रखकर खड़े देखा गया और वह अपने पास के जानवरों को देख रही थी. आखिरी फोटो में मस्टर्ड आउटफिट में निक की सेल्फी थी. तस्वीरें शेयर करते हुए निक ने बस इतना लिखा, 'सितंबर'. प्रियंका ने निक की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया.

प्रियंका और निक ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की. जनवरी 2022 में, दोनों ने सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी का स्वागत किया. प्रियंका को हाल ही में 'सिटाडेल' में देखा गया था, जिसे 'द रुसो; ब्रदर्स ने बनाया. इसके साथ ही प्रियंका 'हेड्स ऑफ स्टेट्स' में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ नजर आएंगी. वहीं बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो प्रियंका, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में भी दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.