मुंबई: हॉलीवुड व बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास अपनी एक्टिंग, ड्रेस सेंस और अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार एक्ट्रेस अलग कारणों से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया में एक्ट्रेस की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस विदेश में इन चीजों की तस्करी कर रहीं थी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने तस्करी के बारे में खुद ही खुलासा किया है.
एड्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की है. एक तस्वीर में एक्ट्रेस एक बैग में पासपोर्ट के साथ आम दिखा रही हैं. नीचे कैप्सन दिया गया है- वो इसकी तस्करी कर रही हैं. क्या यह लीगल है. वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस नाईट ड्रेस में रिलैक्स मूड में आम खा रही हैं. वहीं दूसरी ओर एक मेकअप आर्टिस्ट उनके बालों को संवार रहा है. लास्ट वाली तस्वीर में एक्ट्रेस ने 18 अप्रैल को लंदन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सीटाडेल' के प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई हैं. इसको लेकर हाल ही में इंडिया भी आईं थीं. इंडिया के बाद वे इसके प्रमोशन के लिए लंदन पहुंची हुई हैं.
बता दें कि इस साल 28 अप्रैल को वेब सीरीज 'गढ़' और 12 मई को 'दोबारा प्यार करो' रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा 'जी ले जरा', 'युबी लुक्पी', 'शीला', तुलिया, 'काउबॉय निंजा वाइकिंग', 'कल्पना चावला बायोपिक' सहित अन्य फिल्मों प्रियंका काम कर रही हैं. इन फिल्मों का रिलीज डेट तय नहीं है.