हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' भले ही दर्शकों को पसंद ना आई हो, लेकिन 'बाहुबली' के फैंस को एक्टर की अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म 'सालार' का फिर भी बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. फिल्म के पहले टीजर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. प्रभास को फैंस को फिल्म सालार के टीजर के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म सालार को केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. आइए जानते हैं प्रभास की सालार का कब रिलीज हो रहा है टीजर ?
कब रिलीज होगा टीजर?
फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि फिल्म का टीजर आगामी 6 जुलाई को सुबह 5.12 बजे रिलीज किया जाएगा. केजीएफ फेम डायरेक्टर ने इस फिल्म से एक पोस्टर भी शेयर किया है. इस पोस्ट में वॉयलेंट मैन प्रभास की बैकसाइड दिख रही है और वह उनके हाथ में एक हथियार है.
वहीं, फिल्म की टीजर डेट का एलान कर प्रशांत नील ने लिखा है, सबसे ज्यादा वॉयलेंड मैन के लिए खुद को तैयार कर लो और यह आ रहा है 6 जुलाई को सुबह 5.12 बजे.
सालार के बारे में जानें
फिल्म 'सालार' में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, मीनाक्षी चौधरी और सरन शक्ति नजरा आएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म केजीएफ स्टार यश की भी झलक देखने को मिलेगी. यह एक तेलुगू एक्शन फिल्म है जिसे खुद प्रशांत नील ने लिखा है. 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.