हैदराबाद: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ यह एक्शन ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. प्रभास स्टारर अब बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है. 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और इसे रिव्यूवर और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन कोलैबोरेशन वाली यह फिल्म 22 दिसंबर को पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी के साथ सिनेमाघरों में उतरी थी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने ओवरसीज पर 178.7 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 2023 की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म बन गई.
सालार ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 295.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतते हुए 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. प्रभास की एक्शन फिल्म 400 करोड़ से बस कुछ दूरी पर ही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सालार' ने करीब 325 करोड़ रुपये की कमाई की है. 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण सालार के चौथे दिन के कलेक्शन में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सालार की कमाई
शुरुआती अनुमानों के अनुसार, रविवार, 24 दिसंबर को 'सालार' ने भारत में 61 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन का कुल कलेक्शन 208.05 करोड़ रुपये हो गया है. रविवार को फिल्म को भारत में 73.64 फीसदी की ऑक्यूपेंसी मिली.
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमरन के बीच पहले कोलैबोरेशन प्रोजेक्शट है. फिल्म में इनके अलावा, श्रुति हासन, जगपति बाबू, माइम गोपी, श्रिया रेड्डी और कई अन्य लोग भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म के दूसरे भाग का नाम 'सालार: भाग 2 - शौर्यांग पर्वम' है.