मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज गायक हरिहरन के भक्ति गीत 'सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी' की प्रशंसा की है. पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनकी तारीफ की है. दिग्गज सिंगर को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है.
-
हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है। आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं। #ShriRamBhajan https://t.co/VYMM9gf6Lg
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है। आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं। #ShriRamBhajan https://t.co/VYMM9gf6Lg
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2024हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है। आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं। #ShriRamBhajan https://t.co/VYMM9gf6Lg
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2024
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है. आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं. इस पर दिग्गज सिंगर का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह एक पुराना गाना है और मैंने इसे करीब 20-25 साल पहले गाया था...मुझे वाकई में आश्चर्य हुआ कि पीएम मोदी ने इस गाने के बारे में लिखा और पूरा देश इसे सुन रहा है. गायक ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है. उन्होंने बताया कि मुझे 22 जनवरी को अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है और मैं अपने एक दोस्त के साथ अयोध्या जाऊंगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हरिहरन ने आगे कहा कि मैं पीएम मोदी से मिला हूं और उनके कुछ समारोहों में गाने गाए हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मेरे गाने का वर्णन किया है, उससे मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं और मैं वास्तव में खुश हूं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला को विराजमान करेगा. जानकारी के अनुसार ट्रस्ट ने समारोह के लिए 4,000 संतों को भी आमंत्रित किया है.