ETV Bharat / entertainment

PICS: रवीना टंडन ने बेटी संग पूरी की 12 ज्योतिर्लिंग की धार्मिक यात्रा, केदारनाथ से रामेश्वरम तक की आईं तस्वीरें - रवीना राशा कंपलीट 12 ज्योर्लिंग

Raveena Tandon Complete 12 Jyotirling yatra: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी बेटी राशा के साथ 12 ज्योर्लिंग की यात्रा पूरी की. उन्होंने रामेश्वरम से अपनी और राशा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Raveena Tandon-Rasha Thadani
रवीना टंडन-राशा छडानी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 4:51 PM IST

मुंबई: रवीना टंडन अपने ओटीटी शो 'कर्मा कॉलिंग' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. जिसमें वह अलीबाग सोसायटी की राजरानी इंद्राणी कोठारी की भूमिका निभाएंगी. वह धोखे और विश्वासघात से भरी, चकाचौंध और ग्लैमर की अपनी दुनिया में सभी का स्वागत करने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले, एक्ट्रेस अपनी बेटी राशा थडानी के साथ केदारनाथ से रामेश्वरम की स्पिरिचुअल यात्रा पर निकली और आखिरकार रामेश्वरम पहुंचकर उन्होंने अपनी यात्रा पूरी की.

भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं - सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, वैद्यनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, काशी, केदारनाथ, रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन. एक्ट्रेस ने रामेश्वरम पहुंचकर अपनी और राशा की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में उन्होंने ऑफ-व्हाइट साड़ी और राशा ने खूबसूरत मैजेंटा सूट पहना है. जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रही हैं.

तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा,'केदारनाथ से रामेश्वरम तक.. 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों को पूरा करके हम धन्य हुए, हर चीज के लिए धन्यवाद शिव… हर हर महादेव, जय भोलेनाथ शिव शंभू…'. हम उस जगह पर हैं जहां से पवित्र रामसेतू शुरु होता है. जय श्री राम'. वहीं बात करें रवीना के वर्कफ्रट की तो वे अपकमिंग ओटीटी शो कर्मा कॉलिंग में नजर आएंगी. जो कि जनवरी 2024 में रिलीज होगी. अपने रोल के बारे में बात करते हुए रवीना ने कहा.'पहले ऐसा रोल कभी प्ले नहीं किया'. उन्होंने कहा, 'इस रोल को निभाने पर एक एक्ट्रेस के रूप में खुद को तलाशने का मौका मिला. मुझे इस तरह के रोल में देखना थोड़ा अलग एक्सपीरियंस होगा. मैं दर्शकों के रिएक्शन का इंतजार कर रही हूं'.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रवीना टंडन अपने ओटीटी शो 'कर्मा कॉलिंग' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. जिसमें वह अलीबाग सोसायटी की राजरानी इंद्राणी कोठारी की भूमिका निभाएंगी. वह धोखे और विश्वासघात से भरी, चकाचौंध और ग्लैमर की अपनी दुनिया में सभी का स्वागत करने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले, एक्ट्रेस अपनी बेटी राशा थडानी के साथ केदारनाथ से रामेश्वरम की स्पिरिचुअल यात्रा पर निकली और आखिरकार रामेश्वरम पहुंचकर उन्होंने अपनी यात्रा पूरी की.

भारत में 12 ज्योतिर्लिंग हैं - सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, वैद्यनाथ, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, काशी, केदारनाथ, रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन. एक्ट्रेस ने रामेश्वरम पहुंचकर अपनी और राशा की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में उन्होंने ऑफ-व्हाइट साड़ी और राशा ने खूबसूरत मैजेंटा सूट पहना है. जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रही हैं.

तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा,'केदारनाथ से रामेश्वरम तक.. 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों को पूरा करके हम धन्य हुए, हर चीज के लिए धन्यवाद शिव… हर हर महादेव, जय भोलेनाथ शिव शंभू…'. हम उस जगह पर हैं जहां से पवित्र रामसेतू शुरु होता है. जय श्री राम'. वहीं बात करें रवीना के वर्कफ्रट की तो वे अपकमिंग ओटीटी शो कर्मा कॉलिंग में नजर आएंगी. जो कि जनवरी 2024 में रिलीज होगी. अपने रोल के बारे में बात करते हुए रवीना ने कहा.'पहले ऐसा रोल कभी प्ले नहीं किया'. उन्होंने कहा, 'इस रोल को निभाने पर एक एक्ट्रेस के रूप में खुद को तलाशने का मौका मिला. मुझे इस तरह के रोल में देखना थोड़ा अलग एक्सपीरियंस होगा. मैं दर्शकों के रिएक्शन का इंतजार कर रही हूं'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.