ETV Bharat / entertainment

BOX OFFICE : 8 महीनों में मालामाल हुआ बॉलीवुड, 'पठान' और 'गदर 2' समेत इन फिल्मों ने खत्म किया बॉक्स ऑफिस का सूखा - गदर 2 कलेक्शन

Box office : साल 2023 बॉलीवुड के लिए मालामाल साबित हुआ है. साल 2020 से 2022 तक बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड के लिए सूखा साबित हुआ था अब साल 2023 में पठान और गदर 2 समेत ये 5 फिल्में बॉलीवुड के लिए वरदान साबित हुई हैं.

Pathan and Gadar 2
'पठान' और 'गदर 2'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 4:54 PM IST

हैदराबाद : साल 2020 से 2022 तक हिंदी सिनेमा की धज्जियां उड़ी हुई थीं. साउथ सिनेमा ने तो इन दो सालों में 'पुष्पा-द राइज', 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' से बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी, लेकिन इस बीच बॉलीवुड गर्त में चला गया था. साल 2023 का सूरज बॉलीवुड के लिए नया सवेरा बनकर आया और इसने बीते इन दो सालों का बॉक्स ऑफिस पर सूखा खत्म कर दिया. साल 2023 में कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस को मालामाल करने की शुरुआत मौजूदा साल के जनवरी महीने में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने की. 'पठान' के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कमाई का यह सिलसिला लगातार चल रहा है.

मौजूदा साल के अगस्त महीने तक 'पठान' समेत कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं. इसमें 'गदर 2', 'ओएमजी 2', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'सत्यप्रेम की कथा', तू झूठी मैं मक्कार' और 'जरा हटके जरा बचके' शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के सूखे को खत्म कर दिया है. वहीं, सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है.

वहीं, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा, तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रुपये का बिजनेस कर बॉलीवुड के लिए नई आस जगा दी थी.

अगस्त 2023 तक रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन

पठान- 525 करोड़ (घरेलू), 1000 करोड़ से ज्यादा (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 25 जनवरी)

गदर 2 - 460.65 करोड़, अभी भी कमाई जारी है. (रिलीज डेट 11 अगस्त)

ओएमजी 2 - तकरीबन 140 करोड़, अभी भी कमाई जारी है. (रिलीज डेट 11 अगस्त)

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी- 150 करोड़ (घरेलू), 340 करोड़ (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 28 जुलाई)

सत्यप्रेम की कथा 77.55 करोड़ घरेलू, 117.77 करोड़ (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 29 जून)

जरा हटके जरा बचके- 88 करोड़ (घरेलू), 115 करोड़ (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 2 जून)

तू झूठी मैं मक्कार- 177.05 करोड़ (घरेलू), करोड़ 220.1 करोड़ (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 8 मार्च)

मौजूदा साल 2023 में रिलीज हुईं इन फिल्मों का कुल घरेलू कलेक्शन 1618.05 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2393.52 करोड़ रुपये है. इन आठ महीनों में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इन बड़ी फिल्मों ने बॉलीवुड को मालामाल कर दिया है.

वहीं, अब मौजूदा साल में शाहरुख खान की 'जवान' (7 सितंबर) और 'डंकी' (क्रिसमस डे) और सलमान खान की 'टाइगर 3' (दिवाली) रिलीज होना बाकी है. यकीनन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भयंकर भूचाल लाने वाली हैं.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 रक्षाबंधन ऑफर, 2 के साथ 2 टिकट फ्री, यहां करें बुक, ये है ऑफर की लास्ट डेट

हैदराबाद : साल 2020 से 2022 तक हिंदी सिनेमा की धज्जियां उड़ी हुई थीं. साउथ सिनेमा ने तो इन दो सालों में 'पुष्पा-द राइज', 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' से बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी, लेकिन इस बीच बॉलीवुड गर्त में चला गया था. साल 2023 का सूरज बॉलीवुड के लिए नया सवेरा बनकर आया और इसने बीते इन दो सालों का बॉक्स ऑफिस पर सूखा खत्म कर दिया. साल 2023 में कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस को मालामाल करने की शुरुआत मौजूदा साल के जनवरी महीने में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने की. 'पठान' के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कमाई का यह सिलसिला लगातार चल रहा है.

मौजूदा साल के अगस्त महीने तक 'पठान' समेत कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं. इसमें 'गदर 2', 'ओएमजी 2', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'सत्यप्रेम की कथा', तू झूठी मैं मक्कार' और 'जरा हटके जरा बचके' शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के सूखे को खत्म कर दिया है. वहीं, सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है.

वहीं, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा, तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रुपये का बिजनेस कर बॉलीवुड के लिए नई आस जगा दी थी.

अगस्त 2023 तक रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन

पठान- 525 करोड़ (घरेलू), 1000 करोड़ से ज्यादा (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 25 जनवरी)

गदर 2 - 460.65 करोड़, अभी भी कमाई जारी है. (रिलीज डेट 11 अगस्त)

ओएमजी 2 - तकरीबन 140 करोड़, अभी भी कमाई जारी है. (रिलीज डेट 11 अगस्त)

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी- 150 करोड़ (घरेलू), 340 करोड़ (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 28 जुलाई)

सत्यप्रेम की कथा 77.55 करोड़ घरेलू, 117.77 करोड़ (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 29 जून)

जरा हटके जरा बचके- 88 करोड़ (घरेलू), 115 करोड़ (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 2 जून)

तू झूठी मैं मक्कार- 177.05 करोड़ (घरेलू), करोड़ 220.1 करोड़ (वर्ल्डवाइड) (रिलीज डेट 8 मार्च)

मौजूदा साल 2023 में रिलीज हुईं इन फिल्मों का कुल घरेलू कलेक्शन 1618.05 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2393.52 करोड़ रुपये है. इन आठ महीनों में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इन बड़ी फिल्मों ने बॉलीवुड को मालामाल कर दिया है.

वहीं, अब मौजूदा साल में शाहरुख खान की 'जवान' (7 सितंबर) और 'डंकी' (क्रिसमस डे) और सलमान खान की 'टाइगर 3' (दिवाली) रिलीज होना बाकी है. यकीनन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भयंकर भूचाल लाने वाली हैं.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 रक्षाबंधन ऑफर, 2 के साथ 2 टिकट फ्री, यहां करें बुक, ये है ऑफर की लास्ट डेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.