ETV Bharat / entertainment

Pathaan On OTT : एक्स्ट्रा सीन्स के साथ ओटीटी पर रिलीज हुई पठान, क्या आपने देखा? - पठान एक्स्ट्रा सीन्स

सिद्धार्थ आनंद की पठान प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है. फैंस ओटीटी वर्जन में दिखाए गए एक्स्ट्रा सीन्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि ओटीटी पर 'पठान' के कौन-कौन से सीन्स एड किए गए हैं...

Pathaan On OTT
ओटीटी पर पठान रिलीज
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 2:58 PM IST

मुंबई : सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' रिलीज के लगभग दो महीने बाद प्राइम वीडियो पर आ गई है. फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पठान' की रिलीज के बाद काफी उत्साहित हैं. लंबे समय के इंतजार के बाद फिल्म का प्रीमियर 22 मार्च को हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. फिल्म में शाहरुख खान के कुछ एक्स्ट्रा सीन्स जोड़ा गया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

बता दें कि थिएटर्स में रिलीज होने से पहले 'पठान' का कई सीन्स डिलीट कर दिए गए थे. वहीं, ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म में उन सीन्स को जोड़ा गया है. एक सीन में रूसी ऑफिसर पठान को टॉर्चर करते हुए होते दिखाया गया है. इस सीन में पठान को कुर्सी से बंधा हुआ देखा गया है. इस सीन में ऑफिसर पठान से पूछता है, "बता दो पठान, तुम जानते हो, अंत में सब बोलते हैं.' पठान उसके साथ मजाक करते हुए कहता हैं, 'तेरी हिंदी बहुत अच्छी है. तेरी मां हिंदुस्तान गई थी? या ज्वाइंट ऑपरेशन.'

पठान का एक्स्ट्रा सीन्स
वहीं, एक दूसरे सीन, जिसमें शाहरुख खान लिफ्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि तीसरा सीन रुबाई (दीपिका पादुकोण) का है, जिसमें डिंपल कपाड़िया रुबाई से ऑन-फ्लाइट पूछताछ करते हुए नजर आ रही है. शाहरुख खान के फैंस ने इन सीन्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

एक फैंस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, इस टॉर्चर सीन को एक्सटेंडेड वर्जन जोड़ा गया है. 'तेरी हिंदी बहुत अच्छी है, तेरी मां हिंदुस्तान गई थी या ज्वाइंट ऑपरेशन'. वहीं, एक एक यूजर ने सीन्स के कट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, 'पठान में एक्स्ट्रा कट टाइमस्टैम्प के साथ- पहला, फ्लाइट में डिंपल कपाड़िया की चर्चा - 1:10:00, दूसरा- रूसी जेल में पठान की यातना - 1:10:16, तीसरा- JOCR में पठान की वापसी और जिम को पकड़ने की योजना पर चर्चा - 1:30:00 और चौथा- रुबाई से पूछताछ की जा रही है - 1:42:12.'

  • Additional scenes in #Pathaan extended cut with timestamp:

    - Dimple Kapadia's discussion in flight - 1:10:00
    - Pathaan's torture in Russian Prison - 1:10:16
    - Pathaan's return to JOCR & discussing plan to catch Jim - 1:30:00
    - Rubai being interrogated - 1:42:12#PathaanOnPrime pic.twitter.com/PWFlqSLafc

    — 😎KING OF MEMES😎 (@Memelover246) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित 'पठान' में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पठान अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. पठान ने 528.29 करोड़ रुपये जबकि बाहुबली 2 ने 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की है.

यह भी पढ़ें : Pathaan On OTT : 'पठान' का OTT पर दिखेगा अलग वर्जन, दिखेंगे वो सीन जो थिएटर्स में नहीं दिखे

मुंबई : सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' रिलीज के लगभग दो महीने बाद प्राइम वीडियो पर आ गई है. फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पठान' की रिलीज के बाद काफी उत्साहित हैं. लंबे समय के इंतजार के बाद फिल्म का प्रीमियर 22 मार्च को हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. फिल्म में शाहरुख खान के कुछ एक्स्ट्रा सीन्स जोड़ा गया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

बता दें कि थिएटर्स में रिलीज होने से पहले 'पठान' का कई सीन्स डिलीट कर दिए गए थे. वहीं, ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म में उन सीन्स को जोड़ा गया है. एक सीन में रूसी ऑफिसर पठान को टॉर्चर करते हुए होते दिखाया गया है. इस सीन में पठान को कुर्सी से बंधा हुआ देखा गया है. इस सीन में ऑफिसर पठान से पूछता है, "बता दो पठान, तुम जानते हो, अंत में सब बोलते हैं.' पठान उसके साथ मजाक करते हुए कहता हैं, 'तेरी हिंदी बहुत अच्छी है. तेरी मां हिंदुस्तान गई थी? या ज्वाइंट ऑपरेशन.'

पठान का एक्स्ट्रा सीन्स
वहीं, एक दूसरे सीन, जिसमें शाहरुख खान लिफ्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि तीसरा सीन रुबाई (दीपिका पादुकोण) का है, जिसमें डिंपल कपाड़िया रुबाई से ऑन-फ्लाइट पूछताछ करते हुए नजर आ रही है. शाहरुख खान के फैंस ने इन सीन्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

एक फैंस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, इस टॉर्चर सीन को एक्सटेंडेड वर्जन जोड़ा गया है. 'तेरी हिंदी बहुत अच्छी है, तेरी मां हिंदुस्तान गई थी या ज्वाइंट ऑपरेशन'. वहीं, एक एक यूजर ने सीन्स के कट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, 'पठान में एक्स्ट्रा कट टाइमस्टैम्प के साथ- पहला, फ्लाइट में डिंपल कपाड़िया की चर्चा - 1:10:00, दूसरा- रूसी जेल में पठान की यातना - 1:10:16, तीसरा- JOCR में पठान की वापसी और जिम को पकड़ने की योजना पर चर्चा - 1:30:00 और चौथा- रुबाई से पूछताछ की जा रही है - 1:42:12.'

  • Additional scenes in #Pathaan extended cut with timestamp:

    - Dimple Kapadia's discussion in flight - 1:10:00
    - Pathaan's torture in Russian Prison - 1:10:16
    - Pathaan's return to JOCR & discussing plan to catch Jim - 1:30:00
    - Rubai being interrogated - 1:42:12#PathaanOnPrime pic.twitter.com/PWFlqSLafc

    — 😎KING OF MEMES😎 (@Memelover246) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित 'पठान' में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पठान अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. पठान ने 528.29 करोड़ रुपये जबकि बाहुबली 2 ने 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की है.

यह भी पढ़ें : Pathaan On OTT : 'पठान' का OTT पर दिखेगा अलग वर्जन, दिखेंगे वो सीन जो थिएटर्स में नहीं दिखे

Last Updated : Mar 22, 2023, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.