मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाकर रख दिया है. फिल्म ने 21 दिनों में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की रफ्तार कभी धीमी पड़ती है तो कभी बॉक्स ऑफिस पर एकदम से दहाड़ मारती है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. अब शाहरुख खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है, जिन्होंने अभी तक 'पठान' सिनेमाघर में नहीं देखी है और जो सिर्फ थिएटर्स में ही इस फिल्म को देखने की चाह रखते हैं और अभी तक देख नहीं पाए हैं तो उनके लिए यह खबर बड़े काम की है. बता दें, फिल्ममेकर्स ने फिल्म का टिकट के दाम आधे से भी कम कर दिए है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पठान ने किया 500 का आंकड़ा पार
बता दें, फिल्ममेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर दर्शकों संग एक बड़ी गुडन्यूज शेयर की है. यशराज बैनर ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'पठान डे इनकमिंग, पठान ने नेशनल बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर इस शुक्रवार आओ सेलिब्रेट करें, पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस और अन्य पार्टिसिपेंटिग सिनेमा में पठान की टिकट सीधे 110 रुपये में खरीदकर फिल्म का लुत्फ उठाएं.
पठान का कलेक्शन
बता दें, फिल्म 'पठान' बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब 16 फरवरी को अपनी रिलीज के 23वें दिन में चल रही हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 663 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने 'पठान' ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ तो कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' एक एक्शन पैक्ड फिल्म है. 'पठान' शाहरुख खान के तीस साल के फिल्मी करियर की यह पहली एक्शन फिल्म है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. अब शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' से धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : Pathaan Box Office Collection Day 21 : बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का जलवा जारी, 21वें दिन इतनी हुई फिल्म की कमाई