मुंबई : 'पठान' अपनी रिलीज के दिन से ही, रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में है. फिल्म के रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं और आज शाहरुख खान की इस एक्शन थ्रिलर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. टॉलीवुड के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' का लाइफटाइम रिकॉर्ड, जिसने हिंदी मार्केट्स में 511 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई की थी. यह फिल्म पिछले 2138 दिनों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शीर्ष पर थी. आखिरकार, रविवार (5 मार्च, 2023) की सुबह पठान ने 'बाहुबली-2' के कलेक्शंस को पीछे छोड़ते हुए इंडस्ट्री में हिट होने का कारनामा किया है.
इस समय, प्रत्येक फिल्म इंडस्ट्री की अपनी फिल्म शीर्ष स्थान पर है, जहां तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने विक्रम की रिलीज के साथ पिछले साल 'बाहुबली-2' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वहीं, तेलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने भी क्रमशः 'RRR' और 'KGF-2' की रिलीज के साथ 2021 में यह उपलब्धि हासिल की. 'बाहुबली-2' ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में 1792 दिनों, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में 1812 दिनों और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में 1862 दिनों का रिकॉर्ड बनाया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पठान की बात करें तो, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इस फिल्म ने विदेशों में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 47 मिलियन डॉलर के आंकड़ें को छू लेगी.
यशराज फिल्म्स ने फिल्म का कुल कलेक्शन साझा किया. पठान ने भारत से 640 करोड़ रुपये और विदेशों से 386 करोड़ रुपये के साथ दुनियाभर में 1026 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने शुक्रवार को यह भी खुलासा किया कि पठान अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें : Asha Parekh On Pathaan : 'पठान' पर आशा पारेख ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोली- गलत हुआ...