मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' देश और दुनिया में कमाल करने के बाद अभी भी धूम मचा रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर बॉलीवुड की काया ही पलट दी है. बीते कई सालों में किसी बॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ऐसा पहाड़ लगाया है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी 'पठान' का जादू चला और शाहरुख खान के विदेशी फैंस भी इस फिल्म को देखने के बाद खुद को ठगा महसूस नहीं कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म 'पठान' अब बांग्लादेश में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यहां का आलम कुछ ऐसा है कि आप जानते ही चौंक उठेंगे. ढाका में फिल्म के लिए थिएटर्स फुल हो गये हैं और दर्शकों को इस फिल्म का टिकट नहीं मिल रहा है.
बता दें, आज 12 मई को फिल्म बांग्लादेश में रिलीज हो रही है. कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ढाका के एक पॉपुलर थिएटर में पठान के दो दिन के एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं और इनके बाहर हाउसफुल के बोर्ड लटक चुके हैं. गौरतलब है कि पठान बांग्लादेश के 40 से ज्यादा थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के हर दिन 198 शो चलेंगे.
बता दें, इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' (2009) रिलीज हुई थी और फिल्म को बांग्लादेश में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था. इसके बाद से कोई बॉलीवुड फिल्म यहां रिलीज नहीं हुई थी. मीडिया की मानें तो बांग्लादेश सरकार ने फैसला लिया है कि अब उनके यहां सलाना 10 बॉलीवुड फिल्में जरूर रिलीज होंगी. वहीं, अब सलमान खान की फ्लॉप फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (2023) भी बांग्लादेश में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी पढे़ं : Pathaan Wax Statue : जानिए कहां बना 'पठान' का पुतला, देखने के लिए लगी फैंस की भीड़