ETV Bharat / entertainment

Ragneeti Wedding: संगीत सेरेमनी में राघव चड्ढा संग नाचती दिखीं परिणीति चोपड़ा, वायरल वीडियो पर फैंस लुटा रहे प्यार - परिणीति ने राघव के साथ किया डांस

Parineeti-Raghav Wedding Update: परिणीति और राघव की शादी के फंक्शन धूमधाम से सेलिब्रेट हो रहे हैं. साथ ही पल-पल पर उदयपुर से परिणीति-राघव की शादी के अपडेट लगातार आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें परिणीति और राघव साथ में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Parineeti-Raghav Wedding
परिणीति-राघव वेडिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 3:35 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव आज 24 सितंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. उसके पहले ही फैंस उनकी एक झलक देखने को तरस रहे हैं. सोशल मीडिया पर उदयपुर से राघव-परिणीति की शादी की अपडेट्स लगातार आ रही हैं. वहीं हाल ही में उनके शादी के फंक्शन से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें परिणीति पंजाबी सॉन्ग्स पर राघव के साथ थिरक रही हैं.

जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें परिणीति और राघव काफी खूबसूरत लग रहे हैं. राघव ने ब्लैक आउटफिट में एकदम डैपर लग रहे हैं वहीं परिणीति ने सिल्वर लहंगा पहना हुआ है, साथ ही परिणीति के हाथों मे मेहंदी भी खूब खिल रही है. ये वीडियो संगीत नाइट का है जिसमें सिंगर नवराज हंस ने अपने सुरों से महफिल सजा दी. उन्होंने संगीत नाइट में पंजाबी सॉन्ग के साथ-साथ 90s के दशक के सॉन्ग भी गाए. जिन पर शादी में आए मेहमानों ने खूब एंजॉय किया.

शादी में सारे मेहमान पहले ही पहुंच गए हैं वहीं मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा, भाग्य श्री सहित कई सेलेब्रिटीज भी उदयपुर पहुंच चुके हैं. परिणीति की शादी में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ ही कई पॉलीटिकल लीडर भी पहुंच रहे हैं. शादी का जश्न बिल्कुल ग्रैंड तरीके से मनाया जा रहा है.

परिणीति-राघव की शादी के दिन पूरा शेड्यूल तय है-

24 सितंबर वेडिंग डे

⦁ बारात-दोपहर 1 बजे (ताज लेक से लीला पैलेस)

⦁ जयमाला- दोपहर 3.30

⦁ फेरे - शाम 4 बजे

⦁ विदाई- शाम 6.30 बजे

30 सितंबर

⦁ रिसेप्शन

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव आज 24 सितंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. उसके पहले ही फैंस उनकी एक झलक देखने को तरस रहे हैं. सोशल मीडिया पर उदयपुर से राघव-परिणीति की शादी की अपडेट्स लगातार आ रही हैं. वहीं हाल ही में उनके शादी के फंक्शन से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें परिणीति पंजाबी सॉन्ग्स पर राघव के साथ थिरक रही हैं.

जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें परिणीति और राघव काफी खूबसूरत लग रहे हैं. राघव ने ब्लैक आउटफिट में एकदम डैपर लग रहे हैं वहीं परिणीति ने सिल्वर लहंगा पहना हुआ है, साथ ही परिणीति के हाथों मे मेहंदी भी खूब खिल रही है. ये वीडियो संगीत नाइट का है जिसमें सिंगर नवराज हंस ने अपने सुरों से महफिल सजा दी. उन्होंने संगीत नाइट में पंजाबी सॉन्ग के साथ-साथ 90s के दशक के सॉन्ग भी गाए. जिन पर शादी में आए मेहमानों ने खूब एंजॉय किया.

शादी में सारे मेहमान पहले ही पहुंच गए हैं वहीं मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा, भाग्य श्री सहित कई सेलेब्रिटीज भी उदयपुर पहुंच चुके हैं. परिणीति की शादी में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ ही कई पॉलीटिकल लीडर भी पहुंच रहे हैं. शादी का जश्न बिल्कुल ग्रैंड तरीके से मनाया जा रहा है.

परिणीति-राघव की शादी के दिन पूरा शेड्यूल तय है-

24 सितंबर वेडिंग डे

⦁ बारात-दोपहर 1 बजे (ताज लेक से लीला पैलेस)

⦁ जयमाला- दोपहर 3.30

⦁ फेरे - शाम 4 बजे

⦁ विदाई- शाम 6.30 बजे

30 सितंबर

⦁ रिसेप्शन

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.