ETV Bharat / entertainment

Parineeti Chopra Bridal Lehenga: परिणीति के ब्राइडल लहंगे से जुड़ी थी नानी की यादें, मनीष मल्होत्रा ने खोला राज - परिणीति चोपड़ा वेडिंग लहंगा

Parineeti Chopra Bridal Lehenga: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने ब्राइडल लहंगा को अपने नानी को ट्रिब्यूट किया है. उन्होंने अपने लहंगे के साथ एक साथ चीज को जोड़ते हुए अपनी नानी को श्रंद्धाजलि दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 3:53 PM IST

मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस दिनों अपनी खूबसूरत लव स्टोरी और शाही शादी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. कपल ने 24 सितंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे. शादी के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नई नवेली दुल्हन ने बुधवार को अपने बिग-डे पर अपने लहंगे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने लहंगे को अपनी प्यारी नानी को ट्रिब्यूट किया है.

परिणीति चोपड़ा ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों ने के जरिए उन्होंने बताया कि वे अपने ब्राइ़डल लहंगे को अपनी प्यारी नानी को ट्रिब्यूट किया है. इस राज से पर्दा कोई और नहीं मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उठाया है. डिजाइन ने परिणीति को टैग करते हुए एक लंबा नोट लिखा है, जिसे परी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा है, 'मैंने अपने खास दिन पर अपनी नानी को याद किया लेकिन उनकी एक झलक मुझ पर थी. धन्यवाद एम.' अगले पोस्ट में परिणीत ने अपने नानी का ट्रेडिशनल चाबी का छल्ला पोस्ट किया है.

Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी
Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी

परी के नानी के ट्रेडिशनल छल्ला खास था. चाबी के काफी सारी यादों के साथ डिजाइन किया गया था. ट्रेडिशनल चाबी के छल्ले परी और राघव की लव स्टोरी बयां कर रही थी. छल्ले में बस, लंदन, म्यूजिक, राघव-परिणीत के नाम का पहला लेटर, केक जैसे कई चीजों को शामिल की गई है.

Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी

'ये लहंगा वह अपनी नानी को ट्रिब्यूट करना चाहती थी'
मनीष मल्होषा ने परिणीति के ब्राइडल लहंगे के बारे में खुलासा करते हुए लिखा है, 'कुछ डिटेल्स से काफी सारा फर्क पड़ता है. मुझे याद है कि जब मैंने परिणीति चोपड़ा के साथ लहंगे के डिजाइन डिस्कशन किया था, तब उन्होंने इसमें अपनी नानी का छल्ला (ट्रेडिशनल की-चैन) जोड़ने के बारे में जिक्र किया था. ये लहंगा वह अपनी नानी को ट्रिब्यूट करना चाहती थी. उनकी नानी ये छल्ला अपनी साड़ी के साथ पहनती थीं, जो घर की महिला होने का प्रतीक था.'

यह सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं- मनीष मल्होत्रा
डिजाइन ने अपने नोट में लिखा है, 'परिणीति के लिए, जब उनकी नानी घर के चारों ओर घूमती थीं, तो छल्ला की आवाज में एक अलग-सी स्ट्रेंथ और ग्रेस थी. तभी मुझे पता चला कि हमें विरासत के उस टुकड़े को उसके लहंगे में जोड़ना होगा. बेशक, हमने लहंगे में और भी एलिमेंट्स जोड़े जो राघव और परिणीति दोनों के लिए महत्वपूर्ण थे- जैसे लंदन, म्यूजिक, खंडा साहिब और बहुत कुछ. यह सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं थी... बल्कि उनका एक टुकड़ा था जो परिणीति अपने खास दिन पर रखतीं.' परी ने आज अपने चाहने वालों के लिए नोट साझा करते हुए राघव और अपनी तरफ से सभी का शुक्रियादा किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस दिनों अपनी खूबसूरत लव स्टोरी और शाही शादी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. कपल ने 24 सितंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे. शादी के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नई नवेली दुल्हन ने बुधवार को अपने बिग-डे पर अपने लहंगे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने लहंगे को अपनी प्यारी नानी को ट्रिब्यूट किया है.

परिणीति चोपड़ा ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों ने के जरिए उन्होंने बताया कि वे अपने ब्राइ़डल लहंगे को अपनी प्यारी नानी को ट्रिब्यूट किया है. इस राज से पर्दा कोई और नहीं मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उठाया है. डिजाइन ने परिणीति को टैग करते हुए एक लंबा नोट लिखा है, जिसे परी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा है, 'मैंने अपने खास दिन पर अपनी नानी को याद किया लेकिन उनकी एक झलक मुझ पर थी. धन्यवाद एम.' अगले पोस्ट में परिणीत ने अपने नानी का ट्रेडिशनल चाबी का छल्ला पोस्ट किया है.

Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी
Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी

परी के नानी के ट्रेडिशनल छल्ला खास था. चाबी के काफी सारी यादों के साथ डिजाइन किया गया था. ट्रेडिशनल चाबी के छल्ले परी और राघव की लव स्टोरी बयां कर रही थी. छल्ले में बस, लंदन, म्यूजिक, राघव-परिणीत के नाम का पहला लेटर, केक जैसे कई चीजों को शामिल की गई है.

Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी

'ये लहंगा वह अपनी नानी को ट्रिब्यूट करना चाहती थी'
मनीष मल्होषा ने परिणीति के ब्राइडल लहंगे के बारे में खुलासा करते हुए लिखा है, 'कुछ डिटेल्स से काफी सारा फर्क पड़ता है. मुझे याद है कि जब मैंने परिणीति चोपड़ा के साथ लहंगे के डिजाइन डिस्कशन किया था, तब उन्होंने इसमें अपनी नानी का छल्ला (ट्रेडिशनल की-चैन) जोड़ने के बारे में जिक्र किया था. ये लहंगा वह अपनी नानी को ट्रिब्यूट करना चाहती थी. उनकी नानी ये छल्ला अपनी साड़ी के साथ पहनती थीं, जो घर की महिला होने का प्रतीक था.'

यह सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं- मनीष मल्होत्रा
डिजाइन ने अपने नोट में लिखा है, 'परिणीति के लिए, जब उनकी नानी घर के चारों ओर घूमती थीं, तो छल्ला की आवाज में एक अलग-सी स्ट्रेंथ और ग्रेस थी. तभी मुझे पता चला कि हमें विरासत के उस टुकड़े को उसके लहंगे में जोड़ना होगा. बेशक, हमने लहंगे में और भी एलिमेंट्स जोड़े जो राघव और परिणीति दोनों के लिए महत्वपूर्ण थे- जैसे लंदन, म्यूजिक, खंडा साहिब और बहुत कुछ. यह सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं थी... बल्कि उनका एक टुकड़ा था जो परिणीति अपने खास दिन पर रखतीं.' परी ने आज अपने चाहने वालों के लिए नोट साझा करते हुए राघव और अपनी तरफ से सभी का शुक्रियादा किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 27, 2023, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.