ETV Bharat / entertainment

Rasha Thadani : पैपराजी ने मांगी ग्रेजुएशन पूरी करने की मिठाई, तो रवीना टंडन की बेटी ने दिया ये रिप्लाई - रवीना टंडन ग्रेजुएशन

Rasha Thadani : रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अब अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब गोवा वेकेशन पर जा रही हैं. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर पैप्स ने उनसे ग्रेजुएशन की मिठाई मांगी तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया है.

Rasha Thadani
रवीना टंडन
author img

By

Published : May 31, 2023, 12:28 PM IST

Updated : May 31, 2023, 12:38 PM IST

मुंबई : हाल ही में कई बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे अपनी स्तानक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. इसमें जूही चावली और रवीना टंडन की बेटी और माधुरी दीक्षित का बेटा शामिल हैं. अब मुंबई एयरपोर्ट पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी स्पॉट हुई हैं. यहां पैप्स ने राशा के ग्रेजुएशन पूरे होने की मिठाई मांगी है. इस पर रवीना टंडन की बेटी ने पैप्स से बड़ा वादा किया है.

ग्रेजुएशन की मिठाई कहां हैं?

बता दें, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं राशा गोवा वेकेशन के लिए निकली हैं. यहां, जब पैप्स ने उनसे ग्रेजुएशन पूरी होने की मिठाई मांगी तो राशा ने कहा कि वह अगली बार पक्का मिठाई खिलाएंगी. राशा ने पैप्स से पूछा काजू कतली चलेगी, इस पर पैप्स ने कहा कुछ भी चलेगा. यहां राशा को खूबसूरत अंदाज और कूल लुक में स्पॉट किया गया है.

राशा थडानी ने शेयर की तस्वीरें

बता दें, राशा और उनकी स्टार मां रवीना ने बेटी की ग्रेजुएशन पूरी होने पर तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, राशा ने तो अपनी ग्रेजुशन की डिग्री मिलने की तस्वीरों के ढेर लगा दिया है.

बता दें, इस सेशन में माधुरी दीक्षित के बेटे ने भी अपनी ग्रेजुशन की पढ़ाई पूरी कर ली है. माधुरी बेटे संग तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को यह गुडन्यूज खुद सुनाई थी. वहीं, इससे भी पहले जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता की स्नातक की पढ़ाई होने पर शाहरुख खान ने इसे प्राउड मोमेंट बताया था.

ये भी पढ़ें : Raveena tandon: रवीना संग बेटी राशा की तस्वीरें देख फैंस ने कहा- 'जुड़वां'

मुंबई : हाल ही में कई बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे अपनी स्तानक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. इसमें जूही चावली और रवीना टंडन की बेटी और माधुरी दीक्षित का बेटा शामिल हैं. अब मुंबई एयरपोर्ट पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी स्पॉट हुई हैं. यहां पैप्स ने राशा के ग्रेजुएशन पूरे होने की मिठाई मांगी है. इस पर रवीना टंडन की बेटी ने पैप्स से बड़ा वादा किया है.

ग्रेजुएशन की मिठाई कहां हैं?

बता दें, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं राशा गोवा वेकेशन के लिए निकली हैं. यहां, जब पैप्स ने उनसे ग्रेजुएशन पूरी होने की मिठाई मांगी तो राशा ने कहा कि वह अगली बार पक्का मिठाई खिलाएंगी. राशा ने पैप्स से पूछा काजू कतली चलेगी, इस पर पैप्स ने कहा कुछ भी चलेगा. यहां राशा को खूबसूरत अंदाज और कूल लुक में स्पॉट किया गया है.

राशा थडानी ने शेयर की तस्वीरें

बता दें, राशा और उनकी स्टार मां रवीना ने बेटी की ग्रेजुएशन पूरी होने पर तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, राशा ने तो अपनी ग्रेजुशन की डिग्री मिलने की तस्वीरों के ढेर लगा दिया है.

बता दें, इस सेशन में माधुरी दीक्षित के बेटे ने भी अपनी ग्रेजुशन की पढ़ाई पूरी कर ली है. माधुरी बेटे संग तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को यह गुडन्यूज खुद सुनाई थी. वहीं, इससे भी पहले जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता की स्नातक की पढ़ाई होने पर शाहरुख खान ने इसे प्राउड मोमेंट बताया था.

ये भी पढ़ें : Raveena tandon: रवीना संग बेटी राशा की तस्वीरें देख फैंस ने कहा- 'जुड़वां'

Last Updated : May 31, 2023, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.