लखनऊ: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी आगामी फिल्म 'मैं अटल हूं' के प्रमोशन के लिए गुरुवार (11 जनवरी) को लखनऊ पहुंचे. देश के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर बनी इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में हैं. अटल बिहारी बाजपेयी के लुक में एक्टर दमदार दिख रहे हैं. वहीं रिलीज से पहले हाल ही में फिल्म का गाना 'राम धुन' के बाद अब लखनऊ में फिल्म का गाना 'हिंदू तन-मन' रिलीज किया गया. जिसे फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रोड्यूसर विनोद भानूशाली ने कहा कि बहुमुखी मूल्यों वाले व्यक्ति और दिल से कवि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी युवा उम्र के दौरान अपनी लोकप्रिय कविता 'हिंदू तन-मन' लिखी थी. पंकज त्रिपाठी अभिनीत 'मैं अटल हूं' में कविता को एक उच्च प्रस्तुति मिली है. गाने का लॉन्च लखनऊ में हुआ, जहां से सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने से पहले पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री सांसद थे. गाने के बोल अटल बिहारी वाजपेयी के हैं, जो इसे दर्शकों के लिए और भी खास बनाते हैं. कैलाश खेर द्वारा गाए गए इस गाने को अमित राज ने कंपोज किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पंकज त्रिपाठी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'अटल का किरदार निभाना उनके लिए बहुत बड़ा चैलेंज था. डर भी लग रहा था लेकिन उनके बारे में पूरा अध्ययन करके मुश्किल किरदार को निभाया है, उम्मीद है यह सबको पसंद आएगा. उन्होंने सभी से अपील की कि 19 जनवरी को सभी लोग थिएटर में जा कर फिल्म देखें'.
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी इस फिल्म 'मैं अटल हूं' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और गाने के लॉन्च के लिए लखनऊ पहुंचे. विनोद भानुशाली प्रस्तुत, रवि जाधव की निर्देशित और ऋषि विरमानी और रवि जाधव द्वारा लिखित 'मैं अटल हूं' भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा निर्मित, विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.