हैदराबाद : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी और बिजली-बिजली गर्ल पलक तिवारी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. पलक तिवारी के हाथ बॉलीवुड के गॉडफादर सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ने खुद पलक को इस फिल्म के लिए कास्ट किया है. वहीं, फिल्म में शहनाज गिल का नाम पहले से ही जुड़ा हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने पलक तिवारी को खुद अपनी फिल्म के लिए चुना है. फिल्म में पहले सिद्धार्थ निगम और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल की एंट्री हुई थी. फिल्म में पलक तिवारी जस्सी गिल के अपोजिट नजर आएंगी. सिद्धार्थ और जस्सी फिल्म में सलमान खान के भाईयों का किरदार करेंगे.
पहले इस रोल के लिए आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को चुना गया था. लेकिन दोनों ने किसी कारण फिल्म से किनारा कर लिया. बता दें, पलक तिवारी की ओर से अभी इस खबर पर कोई बयान नहीं आया है और ना सलमान की कोई प्रतिक्रिया आई है.
पलक तिवारी को बिग बॉस में गाने बिजली-बिजली के प्रमोशन के लिए देखा गया था. पलक अपने कर्वी फिगर और डांस से मशहूर हैं. वह अपनी मां की तरह स्लिम फिट हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती हैं.
इससे पहले शहनाज गिल के भी फिल्म छोड़ने की खबरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन इस की कोई पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का नाम बदलकर 'भाईजान' कर दिया गया है. लेकिन इस पर फिल्म मेकर्स का कोई रिएक्शन नहीं आया.
ये भी पढे़ं : 'हंगामा-2' फेम एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म, देखें तस्वीरें