हैदराबाद : बीती 11 अगस्त को रिलीज हुईं दो बॉलीवुड फिल्में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ओएमजी 2 और सनी देओल व अमीषा पटेल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था. OMG 2 ने 150 करोड़ से ज्यादा तो गदर 2 ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर हिंदी सिनेमा को मालामाल कर दिया है. अब OMG 2 और गदर 2 ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं आखिर OMG 2 और गदर 2 के साथ-साथ कौन-कौनसी फिल्में और वेब-सीरीज इस महीने ओटीटी पर दस्क देने जा रही हैं.
ओटीटी पर कब आएंगी OMG 2 और गदर 2?
नेटफ्लिक्स इंडिया ने आज 3 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ओएमजी 2 की ओटीटी पर रिलीज डेट का एलान किया है. फिल्म ओएमजी 2 आगामी 8 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है.
गदर 2 की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा चुकी सनी देओल की 'हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर' फिल्म आगामी 6 अक्टूबर को जी5 पर स्ट्रीम होगी.
OMG 2 बना गदर 2
बता दें, बीती 11 अगस्त को OMG 2 और गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर भी OMG 2 और गदर 2 आमने-सामने आ रही हैं.
- अक्टूबर में रिलीज होने वाली वेब-सीरीज
खूफिया
वहीं, सीरीज में 5 अक्टूबर को विशाल भारद्वाज की 'खूफिया' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें तबू, अली फजल और वामिका गब्बी लीड रोल में होंगे. यह एक दिलचस्प ड्रामा थ्रिलर सीरीज है, जो अमर भूषण के जासूसी उपन्यास 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर बेस्ड है.
सुल्तान ऑफ दिल्ली
वहीं, 13 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' स्ट्रीम होने जा रही है, जो 1960 के दशक पर बेस्ड है. यह सीरीज अर्नब रे की 'सुल्तान ऑफ दिल्ली: असेंशन' से ली गई है. इसे मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट किया है और सुपर्ण वर्मा ने लिखा है. सीरीज में एक्टर ताहिर राज भसीन, मौनी रॉय, विनय पाठक और मेहरीन पीरजादा अहम रोल में दिखेंगे.
काला पानी
इसके बाद 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर 'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम मोना सिंह स्टारर थ्रिलर 'काला पानी' रिलीज होगी, जो अंडमान एंड निकोबार आईलैंड पर बेस्ड है, जहां एक बीमारी के कारण दूरदराज के इलाकों में जीवन खतरे में आ जाता है. इसे आशुतोष गोवरिकर ने बनाया है.