हैदराबाद : अल्लू अर्जुन और साउथ फिल्म डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की जोड़ी एक बार फिर बड़ा धमाल करने जा रही है. यह जोड़ी अपनी चौथी फिल्म का जल्द एलान करेगी. फिल्म को लेकर मेकर्स ने बड़ा अपडेट शेयर किया है. इस फिल्म नाम अभी AA22 है और जल्द ही फिल्म का अनाउंसमेंट किया जाएगा. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि यह फिल्म एक सिनेमेटिक स्पेक्टल होगी और इस बार यह फिल्म दर्शकों का ज्यादा मनोरंजन करेगी. इससे पहले इस जोड़ी ने फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो (2020) से धमाका किया था. वहीं, इनकी और फिल्में जुलाई एंड सन ऑफ सत्यामूर्ति फैंस को खूब पसंद आई थी.
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म से एक वीडियो छोड़ जल्द ही फिल्म को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट का वादा किया है. हालांकि फिल्म से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन कहा गया है कि यह फिल्म बहुत बड़ी होने वाली है. यह दर्शकों को नए और शानदार विजुअल्स देने का वादा करती है. बता दें, अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम की जोड़ी ने फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
AA22 के बारे में
बता दें, AA22 अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज के बाद फ्लोर पर आएगी. फिल्म दिसंबर 2023 में काम शुरू हो जाएगा. वहीं, साल 2024 के बीच में फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. हारिका एंड हैसीन क्रिएशन और गीता आर्ट्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के नाम का भी अभी एलान नहीं किया गया है. वहीं, इससे पहले अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा-2 को लेकर चर्चा में हैं.
कहा जा रहा कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 साल 2024 के गर्मी के सीजन में रिलीज हो सकती है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा संग भी एक फिल्म साइन की है.
ये भी पढ़ें : Allu Arjun : 'पुष्पा स्टार' अल्लू अर्जुन ने खोला अपना थिएटर AAA Cinemas, सबसे पहले रिलीज होगी 'आदिपुरुष'