ETV Bharat / entertainment

Nysa Devgan : रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में मस्ती करती दिखीं निसा देवगन, लंदन से आईं तस्वीरें वायरल - ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी

जय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन एक बार फिर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं. दोनों एक साथ लंदन के बियॉन्से के रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 4:02 PM IST

मुंबई: अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है. इतना ही नहीं, रूमर्ड कपल एक-दूसरे के साथ बिताए गए पलों को अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. वहीं, अब निसा एक बार फिर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरी को लेकर लाइमलाइट में बनी हैं.

Nysa Devgan poses with Orhan Awatramani
लंदन में सिंगर बियॉन्से के रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में पहुंची निसा देवगन

निसा ने लंदन में सिंगर बियॉन्से के रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में शिरकत की. इस कॉन्सर्ट में उनके दोस्त ओरी भी थे. ओरी ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं. पहली तस्वीर में ओरी ने कॉन्सर्ट के भीड़ की झलक दिखाई है. दूसरी तस्वीर में निसा अपने दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. यह तस्वीर निसा के बैक साइड से ली गई है.

Nysa Devgan and Orhan Awatramani
लंदन में सिंगर बियॉन्से के रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में सिंगर कनिका कपूर और अन्य दोस्तों संग निसा और ओरी

रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट के लिए निसा ने ग्रे कलर का क्रॉप टॉप को चुना था, जिसे उन्होंने सिल्वर स्कर्ट और मैचिंग हील्स के साथ पेयर किया था. निसा ने एक पिंक कलर का काउबॉय टोपी भी पहन रखी है. अपने खूबसूरत ड्रेस के साथ निसा ने गोल्डन कलर का पर्स कैरी किया हुआ है. अगली तस्वीर में निसा ने अपनी टोपी को पकड़े हुए पोज दिया. उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरी और अन्य दोस्त भी है.

Nysa Devgan and Orhan Awatramani
लंदन में सिंगर बियॉन्से के रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में निसा और ओरी

निसा और ओरी ने अगली तस्वीर में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर समेत अन्य दोस्तों के साथ भी तस्वीर खिंचवाई, जिसमें वे कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. ओरी ने अपने तस्वीरों में कैप्शन की जगह 'लाइक' और 'हार्ट' स्टिकर जोड़े हैं. ओरहान ने बेयॉन्से के कई अन्य वीडियो भी पोस्ट किए हैं. बता दें कि ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी अक्सर निसा देवगन के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. दोनों अक्सर फॉरेन टूर पर एक साथ जाते हैं, जहां की तस्वीरें अपने फैंस संग शेयर करते हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है. इतना ही नहीं, रूमर्ड कपल एक-दूसरे के साथ बिताए गए पलों को अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. वहीं, अब निसा एक बार फिर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरी को लेकर लाइमलाइट में बनी हैं.

Nysa Devgan poses with Orhan Awatramani
लंदन में सिंगर बियॉन्से के रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में पहुंची निसा देवगन

निसा ने लंदन में सिंगर बियॉन्से के रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में शिरकत की. इस कॉन्सर्ट में उनके दोस्त ओरी भी थे. ओरी ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं. पहली तस्वीर में ओरी ने कॉन्सर्ट के भीड़ की झलक दिखाई है. दूसरी तस्वीर में निसा अपने दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. यह तस्वीर निसा के बैक साइड से ली गई है.

Nysa Devgan and Orhan Awatramani
लंदन में सिंगर बियॉन्से के रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में सिंगर कनिका कपूर और अन्य दोस्तों संग निसा और ओरी

रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट के लिए निसा ने ग्रे कलर का क्रॉप टॉप को चुना था, जिसे उन्होंने सिल्वर स्कर्ट और मैचिंग हील्स के साथ पेयर किया था. निसा ने एक पिंक कलर का काउबॉय टोपी भी पहन रखी है. अपने खूबसूरत ड्रेस के साथ निसा ने गोल्डन कलर का पर्स कैरी किया हुआ है. अगली तस्वीर में निसा ने अपनी टोपी को पकड़े हुए पोज दिया. उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरी और अन्य दोस्त भी है.

Nysa Devgan and Orhan Awatramani
लंदन में सिंगर बियॉन्से के रेनेसां वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट में निसा और ओरी

निसा और ओरी ने अगली तस्वीर में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर समेत अन्य दोस्तों के साथ भी तस्वीर खिंचवाई, जिसमें वे कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. ओरी ने अपने तस्वीरों में कैप्शन की जगह 'लाइक' और 'हार्ट' स्टिकर जोड़े हैं. ओरहान ने बेयॉन्से के कई अन्य वीडियो भी पोस्ट किए हैं. बता दें कि ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी अक्सर निसा देवगन के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. दोनों अक्सर फॉरेन टूर पर एक साथ जाते हैं, जहां की तस्वीरें अपने फैंस संग शेयर करते हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 5, 2023, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.