मुंबई: नुसरत भरुचा से आखिरकार संपर्क हो ही गया. जी हां, बीते शनिवार को खबर आई कि एक्ट्रेस इजराइल में फंस गई है. वह हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए इजराइल में थी. इसी बीच बीते शनिवार को इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच जंग छिड़ गया, जिसमें 200 लोग मारे गए और 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस युद्ध के बीच एक्ट्रेस का अपनी टीम से संपर्क टूट गया था, जिससे उनकी टीम चिंतित हो गई थी. हालांकि, संपर्क बहाल हो गया है और अब पता चला है कि एक्ट्रेस इजरायली एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं. वह जल्द ही भारत वापस आने वाली फ्लाइट में बैठेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच चल रहे जंग के बीच इजराइल में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा आखिरकार इजराइली एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं. यह भी पता चला है कि 'ड्रीम-गर्ल' एक्ट्रेस जल्द ही भारत पहुंचने के लिए उड़ान भरेंगी. भारतीय दूतावास ने न्यूज एजेंसी को बताया कि वह एक्ट्रेस से संपर्क करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने बताया, 'हम नुसरत से संपर्क करने में कामयाब रहे और दूतावास की मदद से, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है. चूंकि हमें डारेक्ट फ्लाइट नहीं मिली, इसलिए वह कनेक्टिंग फ्लाइट से घर आ रही है.'
इससे पहले उनकी टीम ने उनके लिए स्टेटमेंट दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि नुसरत इजराइल में फंस गई हैं. आखिरी बार जब उनसे बात हुई तो बताई कि वह किसी तहखाने में है, फिलहाल वह सुरक्षित हैं.
इस बीच, भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इजराइल के लिए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से काफी हैरान हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस मुश्किल समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'