ETV Bharat / entertainment

Norwegian Dance Group : क्विक स्टाइल ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को दिया शानदार ट्रिब्यूट, देखें वीडियो - नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल

नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर ठुमके लगाए हैं. क्विक स्टाइल का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Quick Style danced on Naatu Naatu
नाटू-नाटू पर क्विक स्टाइल का डांस
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:08 AM IST

मुंबई : नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल ने हाल ही में मुंबई लोकल में, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी के साथ बॉलीवुड गानों पर डांस कर सुर्खियां बटोरी थी. क्विक स्टाइल ने ऑस्कर विनर गाने 'नाटू-नाटू' को एक शानदार ट्रिब्यूट दिया है. क्विक स्टाइल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नॉर्वेजियन डांस ग्रुप 'नाटू-नाटू' गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.

बुधवार को क्विक स्टाइल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन दिया है, 'थोड़ा क्विकस्टाइल रीमिक्स के साथ फेमस नाटू-नाटू स्टेप'. ऑस्कर जीतने पर राम चरण और जूनियर एनटीआर को बधाई.' इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्विकस्टाइल नाटू फाइड भी.' वीडियो पर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस का भी कमेंट आया है. उन्होंने लिखा है, 'वाइब गाइज.' वहीं, हाल ही में क्विक स्टाइल के साथ डांस करने वाले एक्टर सुनील शेट्टी को भी 'नाटू-नाटू' का क्विक स्टाइल वर्जन पसंद आया है.

कुछ दिन पहले ही क्विक स्टाइल भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से मिला था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें कोहली के साथ स्टीरियो नेशन के हिट गाने 'इश्क' पर थिरकते देखा जा सकता है.

नॉर्वेजियन डांस ग्रुप
दो नार्वेजियन-पाकिस्तानी जुड़वां और नार्वेजियन-थाई बचपन के दोस्त ने 'द क्विक' स्टाइल जिसे 'क्विक क्रू' के नाम से भी जाना जाता है, बनाने के लिए एक साथ आए. ग्रुप ने 2009 में अमेरिकाज गॉट टैलेंट के नार्वेजियन इक्विलेंट नॉर्स्के टैलेंटर में टॉप प्राइज मिला था. फिल्म 'तनु वेड्स मनु' से 'सादी गली' और 'बार बार देखो' से 'काला चश्मा' जैसे फेमस बॉलीवुड गाने के हुक स्टेप्स को रिक्रिएट कर ग्रुप पॉपुलर हो गया था.

यह भी पढ़ें : Quick Style : पहले विराट को नचाया, अब मुंबई की लोकल ट्रेन में विदेशी डांसरों ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

मुंबई : नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल ने हाल ही में मुंबई लोकल में, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी के साथ बॉलीवुड गानों पर डांस कर सुर्खियां बटोरी थी. क्विक स्टाइल ने ऑस्कर विनर गाने 'नाटू-नाटू' को एक शानदार ट्रिब्यूट दिया है. क्विक स्टाइल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नॉर्वेजियन डांस ग्रुप 'नाटू-नाटू' गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.

बुधवार को क्विक स्टाइल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन दिया है, 'थोड़ा क्विकस्टाइल रीमिक्स के साथ फेमस नाटू-नाटू स्टेप'. ऑस्कर जीतने पर राम चरण और जूनियर एनटीआर को बधाई.' इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्विकस्टाइल नाटू फाइड भी.' वीडियो पर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस का भी कमेंट आया है. उन्होंने लिखा है, 'वाइब गाइज.' वहीं, हाल ही में क्विक स्टाइल के साथ डांस करने वाले एक्टर सुनील शेट्टी को भी 'नाटू-नाटू' का क्विक स्टाइल वर्जन पसंद आया है.

कुछ दिन पहले ही क्विक स्टाइल भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से मिला था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें कोहली के साथ स्टीरियो नेशन के हिट गाने 'इश्क' पर थिरकते देखा जा सकता है.

नॉर्वेजियन डांस ग्रुप
दो नार्वेजियन-पाकिस्तानी जुड़वां और नार्वेजियन-थाई बचपन के दोस्त ने 'द क्विक' स्टाइल जिसे 'क्विक क्रू' के नाम से भी जाना जाता है, बनाने के लिए एक साथ आए. ग्रुप ने 2009 में अमेरिकाज गॉट टैलेंट के नार्वेजियन इक्विलेंट नॉर्स्के टैलेंटर में टॉप प्राइज मिला था. फिल्म 'तनु वेड्स मनु' से 'सादी गली' और 'बार बार देखो' से 'काला चश्मा' जैसे फेमस बॉलीवुड गाने के हुक स्टेप्स को रिक्रिएट कर ग्रुप पॉपुलर हो गया था.

यह भी पढ़ें : Quick Style : पहले विराट को नचाया, अब मुंबई की लोकल ट्रेन में विदेशी डांसरों ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.