ETV Bharat / entertainment

Yash In Ramayana : 'रामायण' में KGF स्टार यश करेंगे रावण का रोल, जानें ऋतिक रोशन ने क्यों ठुकरा दी फिल्म - नितेश तिवारी फिल्म रामायण

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' के अलावा एक और पौराणिक फिल्म बनने जा रही है, जो कि महाकाव्य 'रामायण' से प्रेरित होगी. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी और मधु मंटेना करेंगे. बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में रावण का रोल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश निभाएंगें.

Nitesh Tiwari and Yash
नितेश तिवारी और यश
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 3:13 PM IST

मुंबई: 'रामायण', महाभारत जैसी पौराणिक कथाओं पर न जाने कितने टीवी शो और फिल्में बनी हैं. जल्द ही ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' भी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म रामायण से प्रेरित हैं. इस फिल्म के अलावा एक और पौराणिक फिल्म दर्शकों को देखने को मिलेगी. फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी बड़े लेवल पर महाकाव्य 'रामायण' पर काम कर रहे हैं. फिल्म में कौन राम का रोल निभाएगा और कौन सीता का, इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है. वहीं खबर है कि KGF और KGF-2 में धमाल मचाने वाले 'रॉकी भाई' नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म 'रामायण' में नजर आ सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी और मधु मंटेना के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'रामायण' में रॉकी भाई यानी यश रावण का रोल निभाएंगे. इसके लिए मेकर्स ने यश से बात भी की है. ऐसी खबर थी कि रावण का रोल पहले बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन निभाने वाले थें. लेकिन एक्टर ने इसका खंडन कर दिया है.

अब यह रोल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर यश को ऑफर किया गया है. उम्मीद है कि यश इसके लिए राजी हो जाएंगें. वहीं यह भी खबर है कि रणबीर कपूर को भी नितेश तिवारी की फिल्म में अहम रोल दिया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, KGF-2 के बाद यश को कई फिल्में ऑफर हुई हैं. KGF-3 के अलावा यश कुछ बड़ा और अच्छा करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने कुछ फिल्मों के स्क्रिप्ट फाइनल की हैं, जिसमें नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यश जल्द ही 'रामायण' के मेकर्स के साथ मीटिंग कर सकते हैं.

बता दें कि यश ने अब तक कोई भी पौराणिक कथाओं से प्रेरित फिल्मों में काम नहीं किया हैं, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि यश नितेश के ऑफर को स्वीकार कर लेंगे. बता दें कि 2019 में नितेश तिवारी और मधु मंटेना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, 'हम रामायण को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं ताकि पूरी दुनिया के लोग इसे देख सकें.' नितेश ने 'छिछोरे' (2019), 'दंगल' (2016), ' पंगा' (2020) जैसी कई हिट और सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.

यश की फिल्में
यश ने KGF और KGF-2 के अलावा 'मोगिना', 'मोडलसला' , 'किरतका' , 'लकी' , 'ड्रामा', 'गुगली', 'मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी', 'मास्टर पीस' जैसी कई हिट और सुपरहिट फिल्में की हैं.

यह भी पढ़ें: Yash Birthday Special, यश की हिट और सुपरहिट फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

मुंबई: 'रामायण', महाभारत जैसी पौराणिक कथाओं पर न जाने कितने टीवी शो और फिल्में बनी हैं. जल्द ही ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' भी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म रामायण से प्रेरित हैं. इस फिल्म के अलावा एक और पौराणिक फिल्म दर्शकों को देखने को मिलेगी. फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी बड़े लेवल पर महाकाव्य 'रामायण' पर काम कर रहे हैं. फिल्म में कौन राम का रोल निभाएगा और कौन सीता का, इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है. वहीं खबर है कि KGF और KGF-2 में धमाल मचाने वाले 'रॉकी भाई' नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म 'रामायण' में नजर आ सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी और मधु मंटेना के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'रामायण' में रॉकी भाई यानी यश रावण का रोल निभाएंगे. इसके लिए मेकर्स ने यश से बात भी की है. ऐसी खबर थी कि रावण का रोल पहले बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन निभाने वाले थें. लेकिन एक्टर ने इसका खंडन कर दिया है.

अब यह रोल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर यश को ऑफर किया गया है. उम्मीद है कि यश इसके लिए राजी हो जाएंगें. वहीं यह भी खबर है कि रणबीर कपूर को भी नितेश तिवारी की फिल्म में अहम रोल दिया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, KGF-2 के बाद यश को कई फिल्में ऑफर हुई हैं. KGF-3 के अलावा यश कुछ बड़ा और अच्छा करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने कुछ फिल्मों के स्क्रिप्ट फाइनल की हैं, जिसमें नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यश जल्द ही 'रामायण' के मेकर्स के साथ मीटिंग कर सकते हैं.

बता दें कि यश ने अब तक कोई भी पौराणिक कथाओं से प्रेरित फिल्मों में काम नहीं किया हैं, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि यश नितेश के ऑफर को स्वीकार कर लेंगे. बता दें कि 2019 में नितेश तिवारी और मधु मंटेना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, 'हम रामायण को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं ताकि पूरी दुनिया के लोग इसे देख सकें.' नितेश ने 'छिछोरे' (2019), 'दंगल' (2016), ' पंगा' (2020) जैसी कई हिट और सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.

यश की फिल्में
यश ने KGF और KGF-2 के अलावा 'मोगिना', 'मोडलसला' , 'किरतका' , 'लकी' , 'ड्रामा', 'गुगली', 'मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी', 'मास्टर पीस' जैसी कई हिट और सुपरहिट फिल्में की हैं.

यह भी पढ़ें: Yash Birthday Special, यश की हिट और सुपरहिट फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.