मुंबई: 'बिग बॉस 14' फेम निक्की तंबोली ने अपनी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'छोरी' की शूटिंग के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान वह अस्वस्थ थीं. उन्होंने बताया कि उस समय वह 102 डिग्री सेल्सियस बुखार में थीं. 26 वर्षीय निक्की बिग बॉस के साथ ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी भाग ले चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने में विश्वास करती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि मैं उस चीज पर काम करने में विश्वास करती हूं जो मुझे प्रेरित करती हैं. थोड़े समय में ही मुझे एक प्रोजेक्ट में देखा जाएगा. इस गाने की शूटिंग भी मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा. उन्होंने बीमारी के बावजूद ट्रैक की शूटिंग को याद करते हुए बताया कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने में विश्वास करती हूं. उन्होंने कहा कि, मुझे इसकी शूटिंग याद है, जब मैं तेज बुखार से पीड़ित थी, लेकिन जब मैं अपने काम और नृत्य के लिए अपने प्यार की बात करता हूं तो मैं बहुत भावुक हूं.
उन्होंने आगे कहा कि मेरे प्रशंसक इतने धैर्यवान और इतने सहायक रहे हैं और मैं मुझे पूरा यकीन है कि जब यह वीडियो रिलीज होगा तो फैंस इसे पसंद करेंगे. निक्की ने अपने अभिनय की शुरूआत तेलुगू फिल्म 'चिकाती गाडिलो चित्तकोटुडु' से की थी. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म 'कंचना 3' भी की. हालांकि 'बिग बॉस 14' में अपने टीवी डेब्यू से वह फेमस हो गईं. वहीं निक्की के अपकमिंग वीडियो 'छोरी' के विषय में बात करें तो एक्ट्रेस के साथ तन्मय सिंह नजर आएंगे. इसे सोनू कक्कड़, वी कपूर और दानिश साबरी ने गाया है. गाना 10 नवंबर को रिलीज होगा.
यह भी पढ़ें-ऑस्कर एंट्री के बाद 'छेलो शो' का रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ चुनाव