ETV Bharat / entertainment

Nick-Priyanka: निक ने शेयर की मालती का पहला साउंडचेक तस्वीर, प्रियंका ने भी लगाई नन्हीं प्रिंसेस की तस्वीरों की कतार - प्रियंका चोपड़ा निक जोनस

हॉलीवुड सिंगर निक जोनास ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मालती संग एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की हैं. वहीं, प्रियंका ने भी निक, अपनी मां और मालती की कई तस्वीरें शेयर की है.

Nick-Priyanka
निक जोनस प्रियंका चोपड़ा
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 10:37 AM IST

मुंबई : 'सिटाडेल' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति-हॉलीवुड सिंगर निक जोनास अक्सर अपनी नन्ही प्रिंसेस मालती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने मालती संग लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीर लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में होस्ट की गई निक जोनस के एक कॉन्सर्ट की हैं.

हालीवुड सिंगर निक जोनस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी सनसाइन मालती को गोद में पकड़े हुए अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'उसका पहला साउंडचेक'. यह फोटो 'द जोनास ब्रदर्स' कॉन्सर्ट से ठीक पहले की है. हुमा कुरैशी ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है. वहीं एक फैन ने लिखा है, 'ओएमजी, वह एक डॉल की तरह दिखती है. वह कितनी परफेक्ट है.'

वहीं, 'सिटाडेल' एक्ट्रेस ने भी रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर निक के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. कपल ने कैमरे के लिए अलग-अलग पोज दिए हैं. जहां निक ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं, वहीं प्रियंका ने प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस पहना है. एक तस्वीर में प्रियंका सीढ़ियों पर अपनी मां मधु चोपड़ा संग नजर आती है. उनकी मां ने उनके सिर पर किस (Kiss) करते हुए मुस्कुराते हुए पोज दिया है. मधु ने अपने शिमरी ब्लैक आउटफिट को मैचिंग जैकेट से पेयर किया है.

प्रियंका के पोस्ट में अगली तस्वीर निक और मालती की है, जिसमें निक ने मालती मैरी चोपड़ा जोनास को स्टेज पर अपने गोद में पकड़ रखा है. मालती के सिर पर हेडफोन भी लगा हुआ है. एक दूसरी तस्वीर में प्रियंका मालती संग खेलती भी नजर आ रही हैं. मालती बिस्तर पर लेटी हुई है और प्रियंका के हाथ से काली डोरी को अपनी खींचते की कोशिश करती है.

अगली तस्वीर में प्रियंका अपनी मां के बालों को स्टाइल करती नजर आ रही हैं. तमाम तस्वीरों के अलावा प्रियंका ने जोनास ब्रदर्स के स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें ऑडियंस उनके साथ गाते हुए नजर आ रहे है. आखिरी तस्वीर में निक, जो जोनास और केविन जोनास स्टेज पर परफॉर्मेंस करते दिख रहे. प्रियंका ने इसे शेयर करते हुए स्पार्कल्स इमोजी के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया, 'व्हाट ए नाइट.' निक ने दिल की आंखों और फायर इमोजी के साथ पोस्ट पर प्रतिक्रिया दिया है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : प्रियंका चोपड़ा होली पर हुईं फुल रोमांटिक, पति निक जोनास को गालों से लगाया मल-मलकर रंग

मुंबई : 'सिटाडेल' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति-हॉलीवुड सिंगर निक जोनास अक्सर अपनी नन्ही प्रिंसेस मालती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने मालती संग लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीर लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में होस्ट की गई निक जोनस के एक कॉन्सर्ट की हैं.

हालीवुड सिंगर निक जोनस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी सनसाइन मालती को गोद में पकड़े हुए अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'उसका पहला साउंडचेक'. यह फोटो 'द जोनास ब्रदर्स' कॉन्सर्ट से ठीक पहले की है. हुमा कुरैशी ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लाल दिल वाला इमोजी छोड़ा है. वहीं एक फैन ने लिखा है, 'ओएमजी, वह एक डॉल की तरह दिखती है. वह कितनी परफेक्ट है.'

वहीं, 'सिटाडेल' एक्ट्रेस ने भी रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर निक के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. कपल ने कैमरे के लिए अलग-अलग पोज दिए हैं. जहां निक ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं, वहीं प्रियंका ने प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस पहना है. एक तस्वीर में प्रियंका सीढ़ियों पर अपनी मां मधु चोपड़ा संग नजर आती है. उनकी मां ने उनके सिर पर किस (Kiss) करते हुए मुस्कुराते हुए पोज दिया है. मधु ने अपने शिमरी ब्लैक आउटफिट को मैचिंग जैकेट से पेयर किया है.

प्रियंका के पोस्ट में अगली तस्वीर निक और मालती की है, जिसमें निक ने मालती मैरी चोपड़ा जोनास को स्टेज पर अपने गोद में पकड़ रखा है. मालती के सिर पर हेडफोन भी लगा हुआ है. एक दूसरी तस्वीर में प्रियंका मालती संग खेलती भी नजर आ रही हैं. मालती बिस्तर पर लेटी हुई है और प्रियंका के हाथ से काली डोरी को अपनी खींचते की कोशिश करती है.

अगली तस्वीर में प्रियंका अपनी मां के बालों को स्टाइल करती नजर आ रही हैं. तमाम तस्वीरों के अलावा प्रियंका ने जोनास ब्रदर्स के स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें ऑडियंस उनके साथ गाते हुए नजर आ रहे है. आखिरी तस्वीर में निक, जो जोनास और केविन जोनास स्टेज पर परफॉर्मेंस करते दिख रहे. प्रियंका ने इसे शेयर करते हुए स्पार्कल्स इमोजी के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया, 'व्हाट ए नाइट.' निक ने दिल की आंखों और फायर इमोजी के साथ पोस्ट पर प्रतिक्रिया दिया है.

यह भी पढ़ें : VIDEO : प्रियंका चोपड़ा होली पर हुईं फुल रोमांटिक, पति निक जोनास को गालों से लगाया मल-मलकर रंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.