ETV Bharat / entertainment

Neha-Aisha Sharma : संडे नाइट को छोटी-छोटी ड्रेस में पार्टी करने निकलीं शर्मा सिस्टर्स, देखने वालों के उड़े होश - Neha Sharma and Aisha Sharma party

Neha-Aisha Sharma : खूबसूरत और हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा को बीती रात अपनी छोटी बहन आयशा शर्मा संग संडे पार्टी में देखा गया. यहां दोनों ही बहनों को देख फैंस के होश उड़ गए.

Neha-Aisha Sharma
नेहा शर्मा
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 11:32 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 11:46 AM IST

मुंबई : 'सुनो ना संगमरमर' फेम एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने एक बार फिर अपने हुस्न से बिजलियां गिराई है. बीती रात नेहा शर्मा को अपनी छोटी बहन आयशा के साथ देखा गया. दोनों ही बहने संडे नाइट पार्टी के लिए हॉट लुक में निकलीं थी और जिस किसी ने भी शर्मा सिस्टर्स को देखा, देखता ही रह गया. अब सोशल मीडिया पर आया शर्मा सिस्टर्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर शर्मा सिस्टर्स के फैंस के भी कमेंट्स आ रहे हैं. नेहा और आयशा का हॉट लुक देख उनके फैंस बिना कमेंट्स किए वीडियो से नहीं जा रहे हैं. वहीं, नेहा और आयशा ने भी अपने हॉट एंड बोल्ड लुक से कोई कसर नहीं छोड़ी है.

पीली ड्रेस में बढ़ाया तापमान

शर्मा सिस्टर्स संडे नाइट को छोटी-छोटी पीली ड्रेस में कहर ढा रही थीं. वहीं, नेहा शर्मा ने डीपनेक मिनी पीली ड्रेस में पैपराजी को जमकर पोज दिए और फिर अपनी कातिल मुस्कान से फैंस को ढेर करने का काम किया. इधर, सोशल मीडिया पर आए दिन एक्टिव रहने वालीं और अपनी इंस्टा वॉल पर अपनी बोल्ड तस्वीरें सजाने वालीं नेहा शर्मा की छोटी बहन आयशा शर्मा का लुक भी फैंस के दिलों पर सीधा वार कर रहा था. आयशा ने प्रिटेंड पीली रंग की छोटी सी ड्रेस पहनी थी.

शर्मा सिस्टर्स का फैंस पर चला जादू

बता दें, सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही कुछ यूजर्स ने शर्मा सिस्टर्स को उनके आउटफिट के चलते घेरना शुरू किया तो उनके चाहनवालों ने दोनों बहनों पर जमकर प्यार बरसाया. किसी ने शर्मा सिस्टर्स को हॉट परी बोला को किसी ने चलती-फिरती हॉटनेस की दुकान कहा. वहीं, कुछ यूजर्स ने शर्मा सिस्टर्स को सोशल मीडिया पर उनकी न्यूडिटी के चलते लताड़ लगाई.

ये भी पढे़ं : Jogira Sara Ra Ra की रिलीज से पहले गुरुद्वारा बंगला साहिब में नवाजुद्दीन-नेहा ने टेका माथा, लिया आशीर्वाद

मुंबई : 'सुनो ना संगमरमर' फेम एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने एक बार फिर अपने हुस्न से बिजलियां गिराई है. बीती रात नेहा शर्मा को अपनी छोटी बहन आयशा के साथ देखा गया. दोनों ही बहने संडे नाइट पार्टी के लिए हॉट लुक में निकलीं थी और जिस किसी ने भी शर्मा सिस्टर्स को देखा, देखता ही रह गया. अब सोशल मीडिया पर आया शर्मा सिस्टर्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर शर्मा सिस्टर्स के फैंस के भी कमेंट्स आ रहे हैं. नेहा और आयशा का हॉट लुक देख उनके फैंस बिना कमेंट्स किए वीडियो से नहीं जा रहे हैं. वहीं, नेहा और आयशा ने भी अपने हॉट एंड बोल्ड लुक से कोई कसर नहीं छोड़ी है.

पीली ड्रेस में बढ़ाया तापमान

शर्मा सिस्टर्स संडे नाइट को छोटी-छोटी पीली ड्रेस में कहर ढा रही थीं. वहीं, नेहा शर्मा ने डीपनेक मिनी पीली ड्रेस में पैपराजी को जमकर पोज दिए और फिर अपनी कातिल मुस्कान से फैंस को ढेर करने का काम किया. इधर, सोशल मीडिया पर आए दिन एक्टिव रहने वालीं और अपनी इंस्टा वॉल पर अपनी बोल्ड तस्वीरें सजाने वालीं नेहा शर्मा की छोटी बहन आयशा शर्मा का लुक भी फैंस के दिलों पर सीधा वार कर रहा था. आयशा ने प्रिटेंड पीली रंग की छोटी सी ड्रेस पहनी थी.

शर्मा सिस्टर्स का फैंस पर चला जादू

बता दें, सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही कुछ यूजर्स ने शर्मा सिस्टर्स को उनके आउटफिट के चलते घेरना शुरू किया तो उनके चाहनवालों ने दोनों बहनों पर जमकर प्यार बरसाया. किसी ने शर्मा सिस्टर्स को हॉट परी बोला को किसी ने चलती-फिरती हॉटनेस की दुकान कहा. वहीं, कुछ यूजर्स ने शर्मा सिस्टर्स को सोशल मीडिया पर उनकी न्यूडिटी के चलते लताड़ लगाई.

ये भी पढे़ं : Jogira Sara Ra Ra की रिलीज से पहले गुरुद्वारा बंगला साहिब में नवाजुद्दीन-नेहा ने टेका माथा, लिया आशीर्वाद
Last Updated : Jul 3, 2023, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.