ETV Bharat / entertainment

HBD Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ की खनकती आवाज के दीवाने फैंस, सुनिए ये बेहतरीन गाने - Neha Kakkar

अपनी खनकती आवाज की दम पर फैंस के दिलों पर राज करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ आज (6 जून) अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं. हिंदी फिल्मों के लिए उन्होंने एक से एक गाने दिए हैं. कुछ गाने सुनने पर मजबूर करते हैं तो कुछ थिरकने को मजबूर करते हैं. उनके गानों को प्ले कीजिए और मजा लीजिए बेहतरीन ट्यून्स का.

etv bharat
नेहा कक्कड़
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:32 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ की खनकती आवाज को लोग काफी पसंद करते हैं. उनकी आवाज में जादू है. लिहाजा, नेहा का गाना आते ही लोग उसे हाथों हाथ लेते हैं. आवाज की सुंदरता के साथ ही नेहा की स्माइल भी क्यूटनेस से लबरेज है. आज (6 जून) नेहा कक्कड़ अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं. प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई यादगार गाने गा चुकी हैं. उनके बर्थडे पर आप भी उनके गानों को प्ले कीजिए और मजा लीजिए बेहतरीन ट्यून्स का.

सेकंड हैंड जवानी (2012)
फिल्म 'कॉकटेल' के 'सेकंड हैंड जवानी' गाने में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान हैं. यह गाना गाकर नेहा काफी फेमस हुईं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कोका कोला तू (2019)
'लुका छुपी' फिल्म का गाना कोका कोला को लोग काफी पसंद करते हैं. दरअसल नेहा के इस गाने को सुनकर आप डांस करने को मजबूर हो जाएंगे. गाने में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की लाजवाब केमिस्ट्री है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लड़की ब्यूटीफूल कर गई चुल (2016)
फिल्म 'कपूर एंड संस' के गाने 'लड़की ब्यूटीफूल कर गई चुल' बेहद मजेदार गाना है. हर फंक्शन में आपको ये गाना सुनाई पड़ जाएगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

काला चश्मा (2018)
काला चश्मा एक बेहतरीन गाना है. इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. पंजाबी गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हाय गर्मी (2020)
'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के हाय गर्मी गाने को नेहा कक्कड़, बादशाह ने खूबसूरत आवाज दी है. गाने में प्रभुदेवा, वरुण धवन, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर आदि एक्टर्स हैं. सभी ने गाने में शानदार प्रस्तुति दी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मुंबईः बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ की खनकती आवाज को लोग काफी पसंद करते हैं. उनकी आवाज में जादू है. लिहाजा, नेहा का गाना आते ही लोग उसे हाथों हाथ लेते हैं. आवाज की सुंदरता के साथ ही नेहा की स्माइल भी क्यूटनेस से लबरेज है. आज (6 जून) नेहा कक्कड़ अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं. प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई यादगार गाने गा चुकी हैं. उनके बर्थडे पर आप भी उनके गानों को प्ले कीजिए और मजा लीजिए बेहतरीन ट्यून्स का.

सेकंड हैंड जवानी (2012)
फिल्म 'कॉकटेल' के 'सेकंड हैंड जवानी' गाने में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान हैं. यह गाना गाकर नेहा काफी फेमस हुईं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कोका कोला तू (2019)
'लुका छुपी' फिल्म का गाना कोका कोला को लोग काफी पसंद करते हैं. दरअसल नेहा के इस गाने को सुनकर आप डांस करने को मजबूर हो जाएंगे. गाने में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की लाजवाब केमिस्ट्री है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

लड़की ब्यूटीफूल कर गई चुल (2016)
फिल्म 'कपूर एंड संस' के गाने 'लड़की ब्यूटीफूल कर गई चुल' बेहद मजेदार गाना है. हर फंक्शन में आपको ये गाना सुनाई पड़ जाएगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

काला चश्मा (2018)
काला चश्मा एक बेहतरीन गाना है. इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. पंजाबी गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हाय गर्मी (2020)
'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के हाय गर्मी गाने को नेहा कक्कड़, बादशाह ने खूबसूरत आवाज दी है. गाने में प्रभुदेवा, वरुण धवन, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर आदि एक्टर्स हैं. सभी ने गाने में शानदार प्रस्तुति दी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.