मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अपने हमसफर के साथ जिंदगी भर के लिए साथ रहने का वादा कर चुकी हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं 'मेरा दिल की लाइफलाइन' और 'बानी-इश्क दा कलमा' जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिकाओं से घर-घर मशहूर हुईं टीवी जगत की खूबसूरत और हसीन अभिनेत्री नेहा बग्गा की, जिन्होंने अपने मंगेतर रेस्टी कंबोज से शिमला की खूबसूरत वादियों में शादी रचा लिया है.
बता दें कि नेहा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जीवनसाथी के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं. शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. अपनी जिंदगी के सबसे खास दिन पर नेहा वाकई बेहद प्यारी लग रही थीं. प्यार में डूबी हुईं अदाकारा ने पति के साथ खूबसूरत अंदाज में तस्वीरें क्लिक कराईं. शादी में उन्होंने पेस्टल रंग के लहंगे के साथ ज्वैलरी पहनी थी. एक-दूसरे की प्यार भरी निगाहों में खोए दोनों लवबर्ड्स फोटो खिंचवाते हुए एक-दूसरे को देख रहे थे.
वहीं, शादी में रेस्टी सफेद शेरवानी पहने हुए थे, जबकि उनके हाथ में उनकी पत्नी का दुपट्टा था, जो बंधा हुआ था. खूबसूरत जोड़े रेस्टी और नेहा को प्रशंसकों और मशहूर हस्तियों से बहुत सारे बधाई संदेश मिले, जिनमें से सभी ने उन्हें खुशहाल शादी की शुभकामनाएं दीं. नेहा 'मेरे दिल की लाइफलाइन' और 'बानी-इश्क दा कलमा' जैसे धारावाहिकों में शानदार काम कर चुकी हैं. नेहा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी और लाइफ इवेंट से जुड़ी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.