ETV Bharat / entertainment

Neeru Bajwa on Marriage and Love Story: नीरू बाजवा ने अपनी शादी और प्यार को लेकर किया नया खुलासा - नीरू बाजवा और हैरी

देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से अभिनय की शुरूआत करने वाली नीरू बाजवा ने अपनी शादी और प्रेम को लेकर नया खुलासा किया है. आइए जानते है उनके नए खुलासे के बारे में...

Neeru Bajwa (Photo- Social Media)
नीरू बाजवा (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 8:22 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री नीरू बाजवा ने हाल ही में कभी शादी नहीं करने के अपने फैसले पर खुलकर बात की. नीरू बाजवा ने बताया कि कैसे बाद में उन्हें हैरी जवंधा से प्यार हो गया और फिर शादी कर ली. उन्होंने साझा किया, 'मैं कभी भी शादी नहीं करना चाहती थी और मैंने सोचा था कि मैं हमेशा के लिए अकेली रहूंगी क्योंकि मैं वह रोमांटिक किस्म की नहीं हूं बल्कि मैं बहुत व्यावहारिक हूं.

उन्होंने आगे बताया कि कहते हैं न कि जब प्यार होता है तो घंटी बजने लगती है, हवा चलने लगती है और आपको यह अजीब सा अहसास होता है. ईमानदारी से ये सब चीजें तब हुईं जब मैंने हैरी को देखा और वास्तव में पहली बार जब मैंने उसे देखा तो मुझे पता था कि मैं उससे ही शादी करुंगी. नीरू (42) ने 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से अभिनय की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने 'अस्तित्व.. एक प्रेम कहानी', 'जीत' और 'गन्स एंड रोजेज' जैसे टीवी शो में अभिनय किया.

हिंदी टीवी शो करने के बाद, वह 'शादी लव स्टोरी', 'जट्ट एंड जूलियट 2' और 'नॉटी जाट्स' सहित कई पंजाबी फिल्मों में दिखाई दीं. नीरू ने आगे अपनी बहन और हैरी के बारे में उसे दी गई सलाह के बारे में बात की. वह अपने सह-कलाकार सतिंदर सरताज और निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा के साथ अपनी आगामी फिल्म 'काली जोट्टा' के प्रचार के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में शामिल हुईं. 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें: इस शख्स का डांस देख नीरू बाजवा हुई खुश, वीडियो शेयर कर कही ये बात

मुंबई: अभिनेत्री नीरू बाजवा ने हाल ही में कभी शादी नहीं करने के अपने फैसले पर खुलकर बात की. नीरू बाजवा ने बताया कि कैसे बाद में उन्हें हैरी जवंधा से प्यार हो गया और फिर शादी कर ली. उन्होंने साझा किया, 'मैं कभी भी शादी नहीं करना चाहती थी और मैंने सोचा था कि मैं हमेशा के लिए अकेली रहूंगी क्योंकि मैं वह रोमांटिक किस्म की नहीं हूं बल्कि मैं बहुत व्यावहारिक हूं.

उन्होंने आगे बताया कि कहते हैं न कि जब प्यार होता है तो घंटी बजने लगती है, हवा चलने लगती है और आपको यह अजीब सा अहसास होता है. ईमानदारी से ये सब चीजें तब हुईं जब मैंने हैरी को देखा और वास्तव में पहली बार जब मैंने उसे देखा तो मुझे पता था कि मैं उससे ही शादी करुंगी. नीरू (42) ने 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से अभिनय की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने 'अस्तित्व.. एक प्रेम कहानी', 'जीत' और 'गन्स एंड रोजेज' जैसे टीवी शो में अभिनय किया.

हिंदी टीवी शो करने के बाद, वह 'शादी लव स्टोरी', 'जट्ट एंड जूलियट 2' और 'नॉटी जाट्स' सहित कई पंजाबी फिल्मों में दिखाई दीं. नीरू ने आगे अपनी बहन और हैरी के बारे में उसे दी गई सलाह के बारे में बात की. वह अपने सह-कलाकार सतिंदर सरताज और निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा के साथ अपनी आगामी फिल्म 'काली जोट्टा' के प्रचार के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में शामिल हुईं. 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें: इस शख्स का डांस देख नीरू बाजवा हुई खुश, वीडियो शेयर कर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.