हैदराबाद : शाहरुख खान की साल 2023 की दूसरी 1000 करोड़ी फिल्म 'जवान' की लीड एक्ट्रेस नयनतारा अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी टाइम देती रहती हैं. नयनतारा ने बीते साल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विग्नेश शिवान से शादी रचाई थी और अब वह फिल्मों के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी देखती हैं. नयनतारा मौजूदा साल में जुडवां बच्चों की मां बनी हैं. वहीं, इसी साल नयनातरा ने जवान की रिलीज से पहले ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया और फिर फिल्म जवान से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. अब वह अपने पति और जुड़वां बच्चों (उलग और उइर) संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
रजनीकांत के गाने पर किया इन्जॉय
इस कड़ी में जवान के 1000 करोड़ की कमाई होने के बाद नयनतारा और उनके पति विग्नेश ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वां बच्चों की अलग-अलग तस्वीरें शेयर उनपर प्यार लुटाया है. साथ ही कपल ने रजनीकांत स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर का सॉन्ग रामथ्रे भी डेडिकेट किया है.
मैचिंग में दिखी क्यूट एंड हैप्पी फैमिली
तस्वीरों में देख सकते हैं नयनतारा और विग्नेश ने ब्लैक एंड व्हाइट मैचिंग कॉस्ट्यूम पहने हैं और वहीं, नयनतारा रिप्ड जींस में दिख रही हैं. इधर, कपल ने आम लोगों की तरह अपने दोनों बच्चों को एक जैसे कपड़े पहनाए हैं. उलग और उइर ब्लैक शॉर्ट और मस्टर्ड कलर टी-शर्ट में दिख रह हैं. कपल ने अभी तक अपने जुड़वां बच्चों का चेहरा नहीं दिखाया है.
बता दें, विग्नेश और नयनतारा ने 9 जून 2022 को शाही अंदाज में शादी रचाई थी, जिसमें शाहरुख खान, रजनीकांत, जवान के डायरेक्टर एटली, जवान के विलेन विजय सेतुपति, जवान के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध और साउथ सुपरस्टार सूर्या भी आए थे.