हैदराबाद : शाहरुख खान की फिल्म जवान से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों बेहद खुश हैं. जवान की सफलता से नयनतारा को भी काफी फायदा पहुंचा है. नयनतारा का बॉलीवुड डेब्यू इतना बड़ा हिट होगा किसी ने सोचा भी नहीं था. जवान की रिलीज के बाद से नयनतारा लगातार अपने फैंस से सोशल मीडिया पर जुड़ी हैं. जवान की रिलीज से एक दिन पहले ही नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था और नयनतारा एक के बाद एक पोस्ट कर फैंस को खुश कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति विग्नेश शिवान संग अपने जुड़वां बच्चे उलग और उइर का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था और तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश किया था. वहीं, एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सजाया है.
नयनतारा ने पति संग की नई शुरुआत
विग्नेश ने पत्नी नयनतारा संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा है, हमारे पास स्ट्रेटजिक प्लान है, इस पर काम हो रहा है, मेर प्यारे पार्टनर को ढेर सारा प्यार, मेरा लाइफ पार्टनर, मेरा बिजनेस पार्टनर, मेरे थांगम आपको प्यार, भगवान ने मुझे बताया कि हमारे लिए आशीर्वाद कभी कम नहीं होगा, इस विश्वास के साथ हम हार्ड वर्क करते रहते हैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए'. विग्नेश ने आगे लिखा है, हम नई दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, यह पहले ही अच्छा दिखता है'.
पत्नी नयनतारा ने भी लुटाया प्यार
वहीं, नयनतारा ने पति संग अपने नई शुरुआत के लिए उनका थैंक्यू बोला है. नयनतारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट कर पति पर थैंक्स के साथ प्यार लुटाया है. बता दें, कपल ने ब्यूटी ब्रांड बिजनेस में हाथ डाला है.
ये भी पढे़ं : Nayanthara : 'जवान' फेम एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों का धूमधाम से मनाया बर्थडे, तस्वीर शेयर कर बोलीं- That was a dreamy