ETV Bharat / entertainment

National Cinema Day पर 99 रु. में 'जवान' और 'मिशन रानीगंज' समेत इन फिल्मों को देखने की मची होड़, Housefull हुए थिएटर्स - नेशनल सिनेमा डे

National Cinema Day 2023: नेशनल सिनेमा डे पर पीवीआर, सिनेपोलिस और आईनॉक्स में फिल्मों की टिकट 99 रुपये कर दी गई है. इस खास ऑफर का मौका कोई भी छोड़ना नहीं चाह रहा है. ऐसे में जवान, मिशन रानीगंज जैसी फिल्में देखने के लिए लगभग सारे सिनेमा हाउसफुल हो चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 11:07 AM IST

मुंबई: नेशनल सिनेमा डे पर सभी नेशनल चेन्स- पीवीआर, सिनेपोलिस और आईनॉक्स में टिकट 99 रुपये रहेंगी. इस खास ऑफर के चलते 'जवान', 'मिशन रानीगंज' और 'फुकरे-3' जैसी कई फिल्मों के शो भी हर जगह तेजी से भर रहे हैं. यह मौका कोई दर्शक नहीं छोड़ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर थिएटर्स के हाउसफुल के पोस्ट वायरल हो रहे है.

नेशनल सिनेमा डे पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें अपने फैंस और दर्शकों को 99 रुपये में शो देखने के लिए टिकट बुक की जानकारी दी गई है. वहीं, एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने जवान के शो का पोस्ट शेयर किया है और दिल्ली एनसीआर में जवान देखने के लिए सारे थिएटर्स फुल हैं. यहीं हाल अक्षय कुमार की नई फिल्म मिशन रानीगंज और पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा की कॉमेडी फिल्म फुकरे-3 का है.

बॉक्स ऑफिस पैन इंडिया ट्रैक के ट्वीट के मुताबिक, फुकरे-3 की सबसे ज्यादा टिकट बुक हुई. हनी और चूचे की जोड़ी देखने के लिए पूरे भारत में 2.75 लाख टिकट बुक की गई, जबकि बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों को टक्कर दे रही जवान की 2.38 लाख टिकट खरीदी गई हैं. वहीं हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज की 2.16 लाख टिकट बेची गई हैं. एक्स यूजर के ट्वीट के मुताबिक, बीते गुरुवार को 1 घंटे में मिशन रानीगंज की 5.37 हजार टिकट बुक हुई हैं.

यह भी पढ़ें: National Cinema Day: सिनेमा लवर्स के लिए गोल्डन चांस लेकर आया 'नेशनल सिनेमा डे', सिर्फ 99 रु. में खरीदें किसी भी फिल्म की टिकट

मुंबई: नेशनल सिनेमा डे पर सभी नेशनल चेन्स- पीवीआर, सिनेपोलिस और आईनॉक्स में टिकट 99 रुपये रहेंगी. इस खास ऑफर के चलते 'जवान', 'मिशन रानीगंज' और 'फुकरे-3' जैसी कई फिल्मों के शो भी हर जगह तेजी से भर रहे हैं. यह मौका कोई दर्शक नहीं छोड़ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर थिएटर्स के हाउसफुल के पोस्ट वायरल हो रहे है.

नेशनल सिनेमा डे पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें अपने फैंस और दर्शकों को 99 रुपये में शो देखने के लिए टिकट बुक की जानकारी दी गई है. वहीं, एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने जवान के शो का पोस्ट शेयर किया है और दिल्ली एनसीआर में जवान देखने के लिए सारे थिएटर्स फुल हैं. यहीं हाल अक्षय कुमार की नई फिल्म मिशन रानीगंज और पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा की कॉमेडी फिल्म फुकरे-3 का है.

बॉक्स ऑफिस पैन इंडिया ट्रैक के ट्वीट के मुताबिक, फुकरे-3 की सबसे ज्यादा टिकट बुक हुई. हनी और चूचे की जोड़ी देखने के लिए पूरे भारत में 2.75 लाख टिकट बुक की गई, जबकि बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों को टक्कर दे रही जवान की 2.38 लाख टिकट खरीदी गई हैं. वहीं हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज की 2.16 लाख टिकट बेची गई हैं. एक्स यूजर के ट्वीट के मुताबिक, बीते गुरुवार को 1 घंटे में मिशन रानीगंज की 5.37 हजार टिकट बुक हुई हैं.

यह भी पढ़ें: National Cinema Day: सिनेमा लवर्स के लिए गोल्डन चांस लेकर आया 'नेशनल सिनेमा डे', सिर्फ 99 रु. में खरीदें किसी भी फिल्म की टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.