हैदराबाद: साउथ स्टार नागार्जुन ने यशोदा अस्पताल में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मुलाकात की. केसीआर को 7 दिसंबर को एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बाएं कूल्हे की टोटल रिप्लेसमेंट सर्जरी भी हुई है. नागार्जुन से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी भी केसीआर से मिले थें.
नागार्जुन बुधवार को हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी से उबर रहे तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मिलने हैदराबाद के यशोदा अस्पताल गए. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में नागार्जुन को केसीआर के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है.
-
#WATCH | Hyderabad: Actor Nagarjuna met former Telangana CM K Chandrasekhara Rao at Yashoda Hospital
— ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
KCR was hospitalized on December 7 after he fell in his farmhouse in Erravalli. He also underwent a total left hip replacement surgery.
(Source: BRS) pic.twitter.com/GjgpEndxfg
">#WATCH | Hyderabad: Actor Nagarjuna met former Telangana CM K Chandrasekhara Rao at Yashoda Hospital
— ANI (@ANI) December 13, 2023
KCR was hospitalized on December 7 after he fell in his farmhouse in Erravalli. He also underwent a total left hip replacement surgery.
(Source: BRS) pic.twitter.com/GjgpEndxfg#WATCH | Hyderabad: Actor Nagarjuna met former Telangana CM K Chandrasekhara Rao at Yashoda Hospital
— ANI (@ANI) December 13, 2023
KCR was hospitalized on December 7 after he fell in his farmhouse in Erravalli. He also underwent a total left hip replacement surgery.
(Source: BRS) pic.twitter.com/GjgpEndxfg
हाल ही में मेगास्टार चिरंजीवी भी केसीआर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल गए थे. दौरे के बाद चिरंजीवी ने मीडिया से भी संक्षिप्त बातचीत की और केसीआर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की. चिरंजीवी ने खुलासा किया कि केसीआर काफी अच्छा रिकवर कर रहे हैं.
7 दिसंबर को एर्रावल्ली में अपने फार्महाउस में गिरने के बाद केसीआर की बाएं कूल्हे की पूरी रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी. इससे पहले, यशोदा अस्पताल ने कहा था कि केसीआर के बाएं कूल्हे (हीप) में फ्रैक्चर है और उन्हें बाएं कूल्हे के रिप्लेसमेंट करना होगा. इसे ठीक होने में 6-8 सप्ताह लग सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके ठीक होने की प्रार्थना की. एक्स पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'यह जानकर दुख हुआ कि तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर गारू को चोट लगी है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.'