मुंबई: शादी जीवन का एक खूबसूरत पल होता है, जिसमें प्यार, जिम्मेदारियां और कई खुशियों के साथ जिंदगी की फिर से शुरूआत होती है. साउथ के सुपरस्टार नागा शौर्य ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी के साथ शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर शेयर कर एक्टर फैंस को अपनी लाइफटाइम नई जिम्मेदारी से परिचय कराया है. नागा शौर्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेट्टी को मंगलसूत्र बांधते हुए तस्वीर साझा की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने मंगलसूत्र बांधते हुए खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन देते हुए लिखा- पेश है मेरी लाइफटाइम रिस्पॉन्सिबिलिटी. लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और इंटीरियर डिजाइनर अनुषा संग नागा रविवार को बेंगलुरु के एक होटल में शादी के बंधन में बंध गए. सोशल मीडिया पर दोनों की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन और शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं.
तस्वीर में कपल शादी के पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उनके प्रशंसकों और दोस्तों से नए जोड़े के लिए बधाई संदेशों का तांता लग गया. उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 19 नवंबर को हुआ, जिसमें मेहंदी सेरेमनी और कॉकटेल पार्टी शामिल थी. तस्वीरों में नागा को नीले रंग का कुर्ता पहने हुए देखा जा सकता है, जबकि अनुषा ने फूलों की कढ़ाई वाला लहंगा पहना था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, शादी समारोह के लिए उन्होंने धोती के साथ सफेद कुर्ता पहना और अनुषा को ट्रेडिशनल स्टाइल में गोल्डन कढ़ाई वाली साड़ी, हैवी ज्वेलरी और बालों में गजरा पहने देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार वे इंडस्ट्री के फ्रेंड्स-फैमिली के लिए एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे. वहीं, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो नागा को हाल ही में 'कृष्णा वृंदा विहारी' में देखा गया था. जल्द ही वह एक एक्शन एंटरटेनर 'रंगबली' में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.