ETV Bharat / entertainment

Naatu Naatu Records : ऑस्कर जीतकर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बनाए ये 3 बिग रिकॉर्ड्स, जानना नहीं चाहेंगे? - नाटू नाटू ऑस्कर

Naatu Naatu Records : नाटू-नाटू सॉन्ग ने ऑस्कर जीतकर अपने नाम ये तीन रिकॉर्ड कर लिए हैं. RRR ने सॉन्ग नाटू-नाटू से ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो किसी भी भारतीय फिल्म ने अभी तक नहीं किया है.

Naatu Naatu Records
नाटू-नाटू
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 11:56 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. यह सातवीं बार है जब किसी भारतीय कलाकर ने ऑस्कर ट्रॉफी जीतकर उसे देशवासियों के नाम किया है. अब पूरी दुनिया में नाटू-नाटू पर देसी और विदेशी लोग जमकर रील बना रहे हैं. इधर, 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतकर अपने नाम कुछ रिकॉर्ड्स कर लिए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

1. यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड जीता है. यानि इससे पहले 100 साल पुराने इंडियन सिनेमा में ऐसा कारनामा किसी भी फिल्म ने नहीं किया है.

2. नाटू-नाटू ऑस्कर जीतने वाला दुनिया का चौथा नॉन-इंग्लिश सॉन्ग है.

3. वर्ल्ड मैप पर एशियन फिल्म इंडस्ट्री से 'नाटू-नाटू' पहला ऐसा गाना है, जिसने ऑस्कर को अपनी झोली में डाला है.

नाटू-नाटू के बारे में जानें

'नाटू-नाटू' तेलुगू शब्द हैं, जिसे हिंदी में 'नाचो-नाचो' कहते है. इस गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम किरावनी ने इसे अपनी धमाकेदार धुन से सजाया है. बात करें इस गाने की कोरियोग्राफी की तो साउथ के जाने-माने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने इसका एक-एक स्टेप तैयार किया था, जिसे अब पूरी दुनिया कर रही है.

वहीं, इन सबसे हटकर इस सॉन्ग को कंप्लीट रूप देने का काम किया है राम चरण और जूनियर एनटीआर ने. बता दें, यह गाना 20 दिनों और 43 टेक में बनकर तैयार हुआ था. इस गाने को यूक्रेन के खूबसूरत शहर कीव में फिल्माया गया था, जिसे अब रूस ने बमबारी कर तबाह कर दिया है.

ये भी पढे़ं : Naatu Naatu Singers with Rihanna : पॉप प्रेग्नेंट सिंगर रिहाना के बेबी बंप संग 'नाटू-नाटू' सिंगर्स का दिखा दिलखुश अंदाज, बोले- सपना सच हुआ

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. यह सातवीं बार है जब किसी भारतीय कलाकर ने ऑस्कर ट्रॉफी जीतकर उसे देशवासियों के नाम किया है. अब पूरी दुनिया में नाटू-नाटू पर देसी और विदेशी लोग जमकर रील बना रहे हैं. इधर, 'नाटू-नाटू' ने ऑस्कर जीतकर अपने नाम कुछ रिकॉर्ड्स कर लिए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

1. यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड जीता है. यानि इससे पहले 100 साल पुराने इंडियन सिनेमा में ऐसा कारनामा किसी भी फिल्म ने नहीं किया है.

2. नाटू-नाटू ऑस्कर जीतने वाला दुनिया का चौथा नॉन-इंग्लिश सॉन्ग है.

3. वर्ल्ड मैप पर एशियन फिल्म इंडस्ट्री से 'नाटू-नाटू' पहला ऐसा गाना है, जिसने ऑस्कर को अपनी झोली में डाला है.

नाटू-नाटू के बारे में जानें

'नाटू-नाटू' तेलुगू शब्द हैं, जिसे हिंदी में 'नाचो-नाचो' कहते है. इस गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम किरावनी ने इसे अपनी धमाकेदार धुन से सजाया है. बात करें इस गाने की कोरियोग्राफी की तो साउथ के जाने-माने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने इसका एक-एक स्टेप तैयार किया था, जिसे अब पूरी दुनिया कर रही है.

वहीं, इन सबसे हटकर इस सॉन्ग को कंप्लीट रूप देने का काम किया है राम चरण और जूनियर एनटीआर ने. बता दें, यह गाना 20 दिनों और 43 टेक में बनकर तैयार हुआ था. इस गाने को यूक्रेन के खूबसूरत शहर कीव में फिल्माया गया था, जिसे अब रूस ने बमबारी कर तबाह कर दिया है.

ये भी पढे़ं : Naatu Naatu Singers with Rihanna : पॉप प्रेग्नेंट सिंगर रिहाना के बेबी बंप संग 'नाटू-नाटू' सिंगर्स का दिखा दिलखुश अंदाज, बोले- सपना सच हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.