मुंबई: 'नागिन' एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों इटली में हॉलडे मना रही हैं. जहां से वह अपने फैंस के लिये लगातार तस्वीरें साझा कर रही हैं. हाल ही में उनके द्वारा कुछ तस्वीरें शेयर की गई. जिनमें वह अपने पति सूरज नांबियार के साथ नजर आ रही है. आपको बता दें कि मौनी इटली अपने पति और कुछ दोस्तों के साथ गई हुई हैं.
इटली में मौनी रॉय अपने हसबैंड और कुछ दोस्तों के साथ खूब इंजॉय कर रही है. लेटेस्ट तस्वीरों में वह इटली के रेस्टोरेंट एक्सप्लोर कर रही है, वहीं एक तस्वीर में वह केप्री की गलियों में घूमती हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वह अपने हसबैंड के साथ डिनर एंजॉय कर रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में वह अपने दोस्तों के साथ हैं. इन तस्वीरों पर उन्होंने कैप्शन लिखा है 'ला फेमिलिया' जो कि एक स्पेनिश शब्द है और इसका मतलब होता है परिवार.
यह भी पढे़ं: मौनी रॉय ने शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीरें
इसके साथ ही मौनी द्वारा अपलोड की गई लेटेस्ट तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. और पोस्ट पर मौनी की खूबसुरती की तारीफ करते हुये कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा 'स्टनिंग', वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'गोर्जियस' तो एक फैन ने लिखा 'हाउ ब्युटीफुल यू आर'. इसी तरह उनके पिछले पोस्ट को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. मौनी रॉय की खूबसूरती के काफी लोग दीवानें हैं. और वे भी अपने फैंस के लिये आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.