ETV Bharat / entertainment

Mumtaz On Screen : 50 साल बाद स्क्रीन पर आईं दिग्गज अभिनेत्री मुमताज, बताया कैसे मिला था पहला ब्रेक - मुमताज इंडियन आइडल 13

पुराने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज 50 साल बाद स्क्रीन पर लौट रही हैं. उन्हें सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के मंच पर देखा जाएगा. चैनल ने प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें मुमताज ने अपने करियर पर बड़े खुलासे किए हैं.

Mumtaz in Indian Idol
मुमताज
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 2:39 PM IST

मुंबई : पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल अपने 13 वें सीजन में चल रहा है. शो का 13वां सीजन इतिहास रचने जा रहा है. क्योंकि शो में पुराने जमाने की इस खूबसूरत और चार्मिंग एक्ट्रेस को देखने का मौका मिलने जा रहा है, जो बीते 50 साल से स्क्रीन से दूर हैं. दरअसल, बात कर रहे हैं दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज की. जी हां, मुमताज फिल्मों के बाद स्क्रीन से दूर हो गईं और अब वह एक बार फिर बड़े लंबे अरसे बाद स्क्रीन पर लौट रही हैं.

शो के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने बताया है कि शो पर इस बार मुमताज और हिंदी सिनेमा की 'हीमैन' धर्मेंद की जोड़ी धमाका करने आ रही है. आदित्य इस प्रोमो में यह कहते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं कि इस बार इस सिंगिंग रियलिटी शो में एक नहीं बल्कि दो इतिहास रचने वाले हैं. पहला यह कि धर्मेंद्र और मुमताज पूरे 50 साल बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं... दोनों ने साथ में दो फिल्में की थीं, 'लोफर' और 'झील के उस पार'. दोनों ही फिल्में 1973 में आई थीं. और दूसरा यह कि मुमताज मैम को आज से पहले कई शोज में बतौर गेस्ट बुलाया गया. हजार मिन्नतें भी कीं, लेकिन यह नहीं मानीं. किसी भी शो का आज से पहले हिस्सा नहीं रहीं. लेकिन अब पहली बार अपनी मर्जी से मुमताज अपने फेवरेट सिंगर्स से मिलने यहां आई हैं. वह भी 'इंडियन आइडल 13' में.

अब चैनल ने एक इस एपिसोड का एक और प्रोमो और शेयर किया है, जिसमें मुमताज ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बहुत दिलचस्प खुलासे किये हैं. मुमताज ने बताया कि उन्हें पहले ब्रेक मशहूर रेसलर और एक्टर दारा सिंह ने दिया था. वहीं, मुमताज ने यह भी बताया कि उन्हें दूसरा बड़ा मौका दिलीप कुमार साहब स्टारर फिल्म राम-श्याम में महमूद ने दिया था.

शो में आईं मुमताज के लुक पर गौर करें तो उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है. शो में वह ब्लैक शिमरी कोट-सूट में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. मेकअप और बालों को खुला छोड़ अपने लुक को रिच किया है. इसी के साथ जूलरी और रेड नेलपेंट चेरी ऑन टॉप दिखी. वहीं, धर्मेंद्र ब्लू सूट में दमदार दिख रहे हैं.


मुंबई : पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल अपने 13 वें सीजन में चल रहा है. शो का 13वां सीजन इतिहास रचने जा रहा है. क्योंकि शो में पुराने जमाने की इस खूबसूरत और चार्मिंग एक्ट्रेस को देखने का मौका मिलने जा रहा है, जो बीते 50 साल से स्क्रीन से दूर हैं. दरअसल, बात कर रहे हैं दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज की. जी हां, मुमताज फिल्मों के बाद स्क्रीन से दूर हो गईं और अब वह एक बार फिर बड़े लंबे अरसे बाद स्क्रीन पर लौट रही हैं.

शो के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने बताया है कि शो पर इस बार मुमताज और हिंदी सिनेमा की 'हीमैन' धर्मेंद की जोड़ी धमाका करने आ रही है. आदित्य इस प्रोमो में यह कहते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं कि इस बार इस सिंगिंग रियलिटी शो में एक नहीं बल्कि दो इतिहास रचने वाले हैं. पहला यह कि धर्मेंद्र और मुमताज पूरे 50 साल बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं... दोनों ने साथ में दो फिल्में की थीं, 'लोफर' और 'झील के उस पार'. दोनों ही फिल्में 1973 में आई थीं. और दूसरा यह कि मुमताज मैम को आज से पहले कई शोज में बतौर गेस्ट बुलाया गया. हजार मिन्नतें भी कीं, लेकिन यह नहीं मानीं. किसी भी शो का आज से पहले हिस्सा नहीं रहीं. लेकिन अब पहली बार अपनी मर्जी से मुमताज अपने फेवरेट सिंगर्स से मिलने यहां आई हैं. वह भी 'इंडियन आइडल 13' में.

अब चैनल ने एक इस एपिसोड का एक और प्रोमो और शेयर किया है, जिसमें मुमताज ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बहुत दिलचस्प खुलासे किये हैं. मुमताज ने बताया कि उन्हें पहले ब्रेक मशहूर रेसलर और एक्टर दारा सिंह ने दिया था. वहीं, मुमताज ने यह भी बताया कि उन्हें दूसरा बड़ा मौका दिलीप कुमार साहब स्टारर फिल्म राम-श्याम में महमूद ने दिया था.

शो में आईं मुमताज के लुक पर गौर करें तो उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है. शो में वह ब्लैक शिमरी कोट-सूट में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. मेकअप और बालों को खुला छोड़ अपने लुक को रिच किया है. इसी के साथ जूलरी और रेड नेलपेंट चेरी ऑन टॉप दिखी. वहीं, धर्मेंद्र ब्लू सूट में दमदार दिख रहे हैं.


Last Updated : Feb 2, 2023, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.