हैदराबाद : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जोकि 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर हैं, ने अब फिल्म जगत में भी छा जाने की ठान ली है. नहीं...नहीं बतौर एक्टर नहीं..बल्कि माही ने अपने फैंस को शानदार फिल्में देने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस 'धोनी प्रोडक्शन' लॉन्च कर दिया है. धोनी के प्रोडक्शन हाउस में फिलहाल हिंदी नहीं बल्कि साउथ फिल्में (तेलुगू, तमिल और मलयालम) बनेंगी.
माही ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम 'धोनी एंटरटेनमेंट' (Dhoni Entertainment) रखा है. प्रोडक्शन हाउस ने 'रॉर ऑफ द लायन', और 'द हिडन हिन्दू' जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू भी कर दिया है.
धोनी के प्रोडक्शन हाउस में उनकी पत्नी साक्षी का भी हिस्सा है. अभी प्रोडक्शन हाउस 'धोनी एंटरटेनमेंट' को छोटे पैमाने पर शुरू किया गया है. इसमें बनने वाली फिल्म 'रॉर ऑफ द लायन' आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बारे में है, जिसमें टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद उसकी वापसी की कहानी देखने को मिलेगी.
फिल्म 'द हिडन हिन्दू' की कहानी को अक्षत गुप्ता ने लिखा है, जो कि एक मायथोलॉजिकल थ्रीलर फिल्म है. वहीं, 'ब्लेज टू ग्लोरी' की कहानी साल 2011 में टीम इंडिया की विश्वकप की जीत पर आधारित है. बताया जा रहा है कि समय के साथ धोनी अपनी नई पारी का विस्तार करेंगे और बाकी की भाषाओं में फिल्में बनाने का काम करेंगे.
धोनी ने लिया संन्यास
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धोनी ने साल 2020 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था, लेकिन वह आईपीएल टीम चैन्नई सुपरकिंग्स के लिए अभी भी खेलते हैं. इतना ही नहीं धोनी टीम इंडिया के लिए बतौर मेंटर भी काम करते हैं.
ये भी पढे़ं : 95 रुपये में देखें 'ऑस्कर' गई फिल्म 'लास्ट फिल्म शो', इस दिन होगी रिलीज