चेन्नई: 'मिस्टर तमिलनाडु' का खिताब जीतने वाले बॉडी बिल्डर योगेश का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. चेन्नई कोराट्टूर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योगेश (41) महात्मा गांधी स्ट्रीट, ज्ञानमूर्ति नगर, अंबत्तूर मेनमपेडु एक्सटेंशन के रहने वाले थे. है। एक बॉडी बिल्डर की तौर पर उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिए और कई पदक जीते थे. योगेश अकेले 2021 में 9 से अधिक मैचों में भाग ले चुके थे. उन्होंने 'मिस्टर तमिलनाडु' का खिताब भी अपने नाम किया था.
बता दें कि उन्होंने साल 2021 में वैष्णवी (28) से शादी की और उनकी 2 साल की बेटी है. शादी के बाद, वह बॉडी बिल्डिंग से ब्रेक ले लिए थे और विभिन्न जिमों में प्रशिक्षक के रूप में काम किए. वह पिछले कुछ वर्षों से कोराटूर बस स्टेशन के पास एक जिम में प्रशिक्षक के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन कल (07 अक्टूबर) उन्होंने जिम में आए युवाओं को प्रशिक्षण देने के बाद घर जाने का फैसला किया. इससे पहले वह शाम 5.45 बजे वॉशरूम गए और अचानक दिल का दौरा पड़ा और वहीं गिर पड़े.
जब वह काफी समय होनो पर भी बाहर नहीं निकले तो वहां आए ट्रेनी को शक हुआ और वह बाथरूम की ओर दौड़े, जब उन्होंने शौचालय का दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो वह बेहोश पड़े हुए थे. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत किलपौक सरकारी अस्पताल ले गए. वहां पहुंचें डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन वह भारी वजन उठा रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोराटूर पुलिस विभाग उस जिम में गया जहां योगेश काम करते थे और पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की.